स्टोन कोल्ड ने हाल ही में द स्टीव ऑस्टिन शो में काफी मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने विंस रूसो के कई सवालों के जवाब दिए। विंस रूसो पूर्व WWE और WCW के राइटर रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान स्टोन कोल्ड ने सबसे खास इस बात पर चर्चा की जब उन्होंने मॉन्स्टर ट्रक को द रॉक की कार के ऊपर चढ़ा दिया था। WWE इतिहास के एटिट्यूड एरा में स्टोन कोल्ड और द रॉक की सबसे शानदार और यादगार फाइट थी। इन दोनों की स्टोरीलाइन सबसे खास मानी जाती हैं। द रॉक और स्टोन कोल्ड का मैच रैसलमेनिया 19 में हुआ था। जहां पर द रॉक ने स्टोन कोल्ड पर शानदार जीत हासिल की। इस लड़ाई के दौरान स्टोन कोल्ड ने कई खतरनाक चीजें की। और फैंस के जेहन में ये हमेशा याद बन कर रह गया। इंटरव्यू के दौरान स्टोन कोल्ड ने उस फेवरेट मोमेंट के बारे में बताया जब उन्होंने द रॉक की कार के ऊपर मॉन्स्टर चढ़ा दिया था। उन्होंने पूरी तरह उनकी कार को खत्म कर दिया था। स्टोन कोल्ड ने कहा कि,"मैं सिर्फ उस आदमी को देख रहा था जो मेरे साथ चल रहा था, वो मेरा मॉन्स्टर लिमो था। जिसके बाद में द रॉक की कार को बुरी तरह कुचलने वाला था। उसने मुझे कहा था कि जब इसमें से थोड़ा बहुत गैस निकलेगी तो इससे कूदना पड़ेगा। मैंने उससे पूछा क्या हो जाएगा जब ब्रेक बंद और हम भी नीचे आ जाएंगे? उसने कहा कि आप ही चले जाना। मैंने इसके बाद सीधे कार को हिट किया और पूरी तरह कुचलने के बाद निकल गया। मैं इस घटना के लिए पूरी तरह तैयार था। जो भी कुछ हुआ उसके लिए पहले से मैंने वहां तैयारी की थी।"