स्टोन कोल्ड ने WrestleMania 33 में हिस्सा ना लेने का कारण बताया

WWE लैजेंड स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में द स्टीव ऑस्टिन शो में बताया की आखिर क्यों वो रैसलमेनिया के इवेंट में नहीं आए थे। रैसलमेनिया 30 और 32 में हिस्सा लेने के बाद सभी ने सोचा था कि वो इस रैसलमेनिया में भी आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहां पर सिर्फ उनके नाम की अफवाहें ही सामने आई। साल के सबसे बड़े इवेंट में ये सोचा जाता है कि कोई बड़ा सुपरस्टार यहां वापसी करेगा। और स्टीव ऑस्टिन प्रो रैसलिंग इतिहास के सबसे बड़े स्टार है। अफवाहें ये सामने आ रही थी कि वो इसलिए नहीं आए क्योंकि उनके और WWE के बीच कुछ चीजें सही नहीं है, जिस वजह से उन्होंने हिस्सा नहीं लिया। लेकिन अंत में स्टीव ऑस्टिन ने खुद सामने आकर इन अफवाहों का जवाब दिया। शो में ऑस्टिन ने रैसलमेनिया में हिस्सा ना लेने को लेकर कहा की," WWE हमेशा मेरी लाइफ का एक पार्ट रहा है। मेरी लाइफ का WWE एक महत्वपूर्ण अंग है। तो इसलिए कोई यह, कोई वह, कुछ भी, नहीं चलेगा। मुझे WWE ने बहुत कुछ दिया है। मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। मुझे ये भी पता है कि मैंने जो उनके लिए किया है उसका भी वो आभार प्रकट करेंगे। और WWE हमेशा पूरी जिंदगी मेरे साथ रहेगा। और मैं हमेशा उसका एक मैंबर रहूंगा"। रैसलमेनिया 32 के बाद स्टीव ऑस्टिन ने WWE में कुछ नहीं किया है। उनके और WWE के संबंध के बारे में काफी सारी अफवाहें सामने आई थी। लेकिन वो हमेशा चुप रहे। अब अपने ही शो में उन्होंने इन अफवाहों को विराम दिया। और WWE के साथ अपने संबंधों के बारे में बताया। वैसे स्टीव ऑस्टिन के इस बात से साफ है कि उनका WWE के साथ संबंध खराब नहीं है। अब फैंस उम्मीद लगा सकते है कि वो आगे कभी फ्यूचर में रिंग में फिर से दिखाई दे सकते है।