स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने हाल ही में TV Insider के स्कॉट फिशमैन से बात की। इस चर्चा के दौरान उन्होंने स्टोन कोल्ड से रॉयल रम्बल और उनके शो CMT के बारे में बात की। इंटरव्यू के दौरान स्टोन कोल्ड ने इस बार के रॉयल रम्बल मैच में गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर जैसे लैजेंड्स की जरूरत के बारे में बताया। स्टोन कोल्ड के नाम सबसे ज्यादा रॉयल रम्बल मैच जीतने का रिकॉर्ड़ है। स्टोन कोल्ड ने ये कारनामा 3 बार किया है, WWE इतिहास में कोई और रैसलर ये मुकाम हासिल नहीं कर पाया है। इसके अलावा 5 ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने 2 बार रम्बल मैच अपने नाम किया है। यह भी पढ़ें:3 सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच जीत सकते हैं इंटरव्यू के दौरान स्टोन कोल्ड ने कहा, "WWE पहले के स्टार्स पर निर्भर कर रही है, ताकि उनके एक्सपीरियेंस का फायदा उठाया जा सके। ये ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो बिजनेस में काफी लंबे समय से हैं और उन्होंने काफी कुछ साबित किया है। लोग पुराने दिग्गज रैसलरों को देखना पसंद करते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा होती है। पुराने रैसलर नए रैसलरों के साथ मिलकर काम करें, तो अच्छा हो सकता है। WWE इतिहास के सबसे अप्रत्याशिप रॉयल रम्बल को शुरु होने में कुछ ही घंटों का समय रह गया है। ऐसे में देखना होगा कि WWE अपने लैजेंड रैसलरों का किस तरह से इस्तेमाल करती है। अगर WWE को ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन जैसे स्टार्स को बढ़ा चढ़ाकर दिखाना है, तो उनका सामना ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग, अंडरटेकर जैसे स्टार्स से करवाना होगा। नए स्टार्स इसी तरह से बनाए जाते हैं।