स्टीव ऑस्टिन शो के हाल ही के एपिसोड पर लेजेंडरी स्पोर्ट्स एंटरटेनर और वेड कैलर ने प्रो रैसलिंग वर्ल्ड के कई मुद्दो पर बातचीत की। इस बातचीत के दौरान ऑस्टिन ने मोजो राउली के सरल तरीके से प्रोमो कट की करने की स्टाइल की प्रशंसा की, साथ ही उन्होंने यह बताने की कोशिश की कैसे प्रोमो कट करते हैं। आपको बता दें कि हाइप ब्रो को दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों और दुर्भाग्यपूर्ण बुकिंग का सामना करना पड़ा हैं। कुछ महीनें पहले जब वह स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नबंर वन कंटेंडर बने थे तभी जैक रायडर चोटिल हो गए थे और फिर उनको मिलने वाला पुश होल्ड पर रख दिया गया था। कुछ इसी तरह मोजो राउली के साथ हुआ, उन्होंने आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल तो जीती, लेकिन उनकी इस जीत का कुछ फायदा नहीं हुआ। इस हफ्ते राइडर स्मैकडाउन पर लाइव पर लौट रहे है और ऐसा लग रहा कि इससे राउली को जरुर फायदा होगा। ऑस्टिन ने पॉडकास्ट के 1 मिनट 7 वें सेकेंड पर मोजो राउली की प्रशंसा करते हुए कहा, ' आप राउली का करिज़मा देख सकते है इसमें जरुर कुछ बात है। राउली ने बड़ी ही आसानी से अपने शब्दों के साथ अपने प्रोमो को पेश किया' ऑस्टिन ने साथ ही यह भी कहा कि यह कहना थोड़ा जल्दबाजी होगी की राउली अगले बिग स्टार है और इसके अलावा यह जैक रायडर का वापसी करना अच्छा होगा। ऑस्टिन ने कहा कि जो प्रोमो कट करना सीख रहे है उन्हें राउली को देखना चाहिए और सीखना चाहिए। अभी यह तय होना बाकि है कि द हाइप ब्रो मनी इन द बैंक के बाद द न्यू डे बनाम द उसोज़ के विनर के साथ मुकाबला करते है या फिर वह सिंगल परफॉर्मर के रुप में आगे जारी रहेंगे। जैसा की उन्होंने हमें याद दिलाया कि वह अभी टैग-टीम टाइटल से दूर हैं। हमारे ख्याल से मोजो का प्रोमो वाकई काफी शानदार था और वह स्मैकडाउन लाइव पर जल्द ही एक मजबूत मिड-कार्ड परफॉर्मर बन सकते हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार