"रोमन रेंस को जॉन सीना से सीख लेकर WWE में आगे बढ़ना चाहिेए"

नो मर्सी में अपने मैच के लिए जॉन सीना और रोमन रेंस को कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए शेड्यूल किया गया था, लेकिन इस दौरान दोनों ने ही शानदार प्रोमो दिया जिससे WWE यूनिवर्स पूरी तरह हिल गया। रोमन रेंस WWE के बिग डॉग हैं और रिंग उनका दायरा है। वह हर बात पर सभी को यह याद दिलाते रहते हैं कि उन्होंने ही रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर को रिटायर किया था। ट्विटर में एक चैलेंज के बाद जॉन सीना रॉ में आए और रोमन रेंस का सामना किया और इसकी शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में हुई। मिज़ और समोआ जो ने उन्हें दखल देने की कोशिश की लेकिन सीना और रेंस एक टीम की तरह जीत गए। हालांकि मैच के अंतिम मोमेंट्स में रोमन रेंस का एक सुपरमैन पंच समोआ जो को लगने के बजाए जॉन सीना को लग गया। और दोनों के बीच फिउड की शुरुआत हुई। बाद में यह घोषणा की गई कि रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच ड्रीम मैच नो मर्सी में होगा। जिस एनकाउंटर को रैसलमेनिया लेवल का सोचा जा रहा था अब वह एक बी-लेवल इवेंट में हो रहा है और कोई भी इस शो को मिस नहीं करना चाहेगा। WWE अपनी कॉन्ट्रैक्ट साईनिंग्स के लिए जाना जाता है और इस बड़े मैच के लिए रॉ में सीना और रेंस भी रिंग के अंदर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए आये। लेकिन दोनों के बीच बातों में जंग छिड़ गई जिसमें सीना की जीत हुई। इस सेगमेंट में कई ऐसे पॉईंट्स थे जिससे फैंस कंफ्यूज हो गए कि क्या रियल है और क्या स्क्रिप्टेड? लेकिन रैसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर के डेव मेल्ट्ज़र ने रिपोर्ट किया कि विंस मैकमेहन ने खुद जॉन और रोमन से पर्सनली बात की और बताया कि उन्हें रिंग में क्या करना है। हालांकि रोमन रेंस एक-दो जगह अटक गए, खासकर तब जब जॉन सीना ने स्क्रिप्ट से बाहर की बात कही कि कर्ट एंगल भी सक करते हैं और वह ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। इससे रेंस ने थोड़ा लम्बा ब्रेक लिया और इससे पता चला कि अगर रोमन रेंस को कंपनी का टॉप रैसलर बनाना है तो उन्हें प्रोमो में इम्प्रोवाइज करने आना चाहिए। वह लाइन सीना की स्क्रिप्टेड नहीं थी जिससे रेंस थोड़े अनकम्फर्टबले हो गए थे। स्टोन कोल्ड ने शॉन वॉल्टमैन के पॉडकास्ट में रेंस के बारे में कहा, "जब भी आप रिंग में जाते हैं और अगर आप कुछ नया नहीं सीखते हैं तो इसका मतलब है कि आपने अपना मौका खो दिया। मुझे इससे कोई मतलब नहीं है कि आप रिंग में कितने अच्छे हैं, आप हमेशा बेहतर हो सकते हैं। अगर रोमन इससे कुछ सीख कर आगे बेहतर कर सकते हैं तो भविष्य के लिए यह उनके लिए शानदार होगा।" यह प्रोमो बेहद शानदार था और अब WWE को जरूरत है कि इस प्रोग्राम को थोड़ा इमोशनल भी करे। इस एंगल से उम्मीद है कि WWE फैंस का इंट्रेस्ट लाने में कामयाब होगा। रोमन रेंस खुद को WWE का चेहरा के रूप में स्थापित करने की कोशिश में है और उन्होंने भले प्रोमो नहीं जीता लेकिन इसके बावजूद यह उनके करियर के लिए अच्छा था और WWE का लम्बे समय बाद यह बेस्ट सेगमेंट था। लेखक: एल आरोन वार्बल, अनुवादक: मनु मिश्रा

App download animated image Get the free App now