अंडरटेकर के खिलाफ मैच चाहते थे स्टिंग

Ankit

WWE में दो साल पहले द स्टिंग ने अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि फैंस को अंडरटेकर और स्टिंग के बीच ड्रीम मैच देखने को मिल जाएगा। दो साल बाद भी इस मैच पर कोई मुहर नहीं लग पाई है। हॉल ऑफ फेम स्टिंग और अंडरटेकर का मैच रैसलमेनिया 33 में द डेड मैन का रिटायरमेंट मैच हो सकता था। हालांकि अब इस मैच के बारे में ज्यादा सोचा नहीं जा रहा है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन स्टिं ने डालस काउबॉय शो में शिरकत की थी, जहां उन्होंने अपने मैच को लेकर विचार बयां किए। स्टिंग ने WWE में डेब्यू साल 2014 की सर्वाइवर सीरीज में किया था। वहीं इसी साल हॉल ऑफ फेम के दौरान अपनी स्पीच में उन्होंने प्रो-रैसलिंग से रिटायरमेंट का एलान किया।

Ad
youtube-cover
Ad

अपने इंटरव्यू के दौरान उनसे उनकी रिंग में वापसी के बारे में पूछा गया, जिसका उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो अंडरटेकर के साथ मैच चाहते थे। " मैं हमेशा से अंडरटेकर के खिलाफ रिंग में लड़ना चाहता था। मुझे लगता था कि फैंस को भी ड्रीम मैच मिल जाएगा और साथ ही मुझे भी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा कभी होगा " पूर्व यूएस चैंपियन ने अपनी जिंदगी के तीन दशक रैसलिंग को दिए है, जिसके कारण स्टिंग को इतिहास में सबसे शानदार रैसलर माना जाता हैं। शानदार करियर के चलते कई लोगों को लगता था कि WCW और TNA सुपरस्टार स्टिंग का बचपन से रैसलर बनने का सपना था। अपने रैसलिंग करियर की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्हें पहली बार साइन किया गया था, तब उन्हें इस करोबार के बारे में कुछ अंदाजा नहीं था। "जब मुई पहली बार इसके लिए चुना गया तो मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता था। कुछ लोग जिम में आते थे और मैं उन्हें देखता था। तब वहां के लोग कहते थे कि तुम जानते हो ये हल्क हॉगन है। " स्टिंग WCW और प्रो-रैसलिंग के इतिहास में शानदार रैसलर्स में से एक हैं। स्टिंग और अंडरटेकर में दोनों में एक ही समानता है कि दोनों की चमक रैसलिंग में काफी है। अगर दोनों के बीच मैच होता है तो किसी साकार हुए सपने से कम नहीं होगा। खैर,स्टिंग ने रैसलिंग से अलविदा कह चुके है, वहीं अंडरटेकर का आखिरी मैच रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना के खिलाफ हो सकता है। जिसका मतलब साफ है कि दोनों के बीच फैंस को ड्रीम मैच देखने को नहीं मिलेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications