स्पोर्ट्स एंटरटेनेमेंट के सबसे बड़े मेगा इवेंट रैसलमेनिया 33 में अब 2 हफ्तों से कम वक़्त बाकी है। जितना-2 रैसलमेनिया करीब आ रहा है हम फैंस के लिए मेनिया के यादगार पल लेकर आ रहे हैं। हमने पहले रैसलमेनिया 23 में जॉन सीना की धमाकेदार एंट्री दिखाई, इसके अलावा रैसलमेनिया 12 में शॉन माइकल्स द्वारा एरीना के ऊपर से की गई ग्रैंड एंट्री की बात की गई है। आज हम बात करेंगे रैसलमेनिया 31 में स्टिंग की धमाकेदार एंट्री की। वैसे तो स्टिंग को किसी भी पहचान की जरुरत नहीं है, अगर रैसलिंग इंडस्ट्री के ऑल टाइम लैजेंड की बात होगी, तो उसमें स्टिंग का नाम जरुर आएगा। फिर चाहे बात WCW के दिनों की हो या TNA की, स्टिंग ने हर जगह अपना लोहा मनवाया है और यहाँ तक कि रैसलमेनिया 31 मेंं डेब्यू करने के बाद स्टिंग को साल 2016 में हॉल अॉफ फेम में शामिल किया गया। रैसलमेनिया 31 में उनकी एंट्री काफी यादगार थी, उनके आने से पहले कुछ कलाकार जिन्होंने स्टिंग की तरह अपना फेस पेंट कर रखा ठा और वो सब ड्रम बजा रहे थे, इसके बाद एरीना में आए स्टिंग और उन्हें क्राउड ने भी शानदार रिस्पोंस दिया। रैसलमेनिया 31 में स्टिंग का मैच द गेम ट्रिपल एच के साथ हुआ, लेकिन अपनी शानदार एंट्री की तरह वो अपने मैच को यादगार नहीं बना पाए और उन्हें हंटर के हाथों हार का सामना करना पडा।