"अंडरटेकर के साथ कभी मुकाबला नहीं होने से काफी हताश हूं"

SI.com को हाल ही में सुपरस्टा स्टिंग ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। खासतौर पर उन्होंने अंडरटेकर के बारे में बात की। उनका कहना था कि उऩ्हें अफसोस है कि वो कभी अंडरटेकर साथ मुकाबला नहीं कर पाए। स्टिंग ने मात्र एक रैसलमेनिया में हिस्सा लिया है। रैसलमेनिया 31 में उऩका मैच ट्रिपल एच के साथ था। ट्रिपल एच ने यहां इस WCW लैजेंड को हरा दिया था। ये मैच भी काफी शानदार रहा था। रैसलमेनिया का ये खास मोमेंट बना था। स्टिंग का करियर 2015 में इंजरी के बाद खत्म हुआ। सैथ रॉलिंस के साथ चैंपियनशिप के लि मैच के दौरान एक पॉवरबॉम्ब से उनकी गर्दन में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था। चोट काफी गंभीर थी। हालांकि कई बार से ये अफवाहें सामने आती रही थी रैसलमेनिया में उनका ड्रीम मैच अंडरटेकर के साथ होगा। लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। खुद स्टिंग रैसलमेनिया के मेन इवेंट में अंडरटेकर के साथ लड़ना चाहते थे। रैसलमेनिया 31 में ट्रिपल एच के साथ हुए मैच में स्टिंग की बहुत सराहना हुई थी। फैंस ने उनका काफी सपोर्ट किया था। इसके बाद तो कई लोगों का ये भी मानना था था स्टिंग को एक बार जरूर अंडरटेकर का सामना करना चाहिए। SI.com को दिए गए इंटरव्यू में स्टिंग का कहना था कि," ये मेरा ड्रीम था की मैं अंडरटेकर के साथ फाइट करूं। पूरा वर्ल्ड इस मैच के लिए तैयार था। मेरेे लिए तो ये खास होता। मुझे काफी पछतावा है कि मेरा मुकाबला उनके साथ कभी नहीं हो सका"। इस इंटरव्यू के दौरान वो अपने करियर से काफी संतुष्ठ दिखे। रैसलिंग में वैसे भी स्टिंग ने कई बड़े मुकाम हासिल किए है। करियर को लेकर उनका कहना था कि," मेरा पास मौका था लेकिन नहीं हो पाया, लेकिन आप अंडरटेकर के करियर को देखिए क्या उन्होंने कुछ मिस किया? मेरे करियर को देखो। मुझे लगता है कि मैंने भी अपने करियर में कुछ मिस नहीं किया"। वैसे रैसलिंग की दुनिया में कभी नहीं तो कभी नहीं कहावत काफी प्रसिद्ध है। लेकिन ये सही भी था कि अंडरटेकर और स्टिंग का मुकाबला नहीं हो सका। ये दोनों लैजेंड अब रैसलिंग की दुनिया से रिटायमेंट ले चुके है। अब सिर्फ फैंटेसी मुकाबला ही हो सकता है जो कि फैंस नहीं देख सकते है।