कनाडा की रैसलिंग प्रमोशन में बतौर जनरल मैनेजर नजर आएंगे स्टिंग

साल 2015 के नाइट ऑफ चैंपियंस पीपीवी में सैथ रॉलिंस के हाथों बकल बॉम्ब मूव खाने के बाद चोटिल हुए स्टिंग रिंग में नजर नहीं आ रहे हैं। आखिरी बार स्टिंग रिंग में नाइट ऑफ चैंपियंस 2015 में ही दिखाई दिए थे। पूर्व WCW लैजेंड स्टिंग कनाडा की इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन में एक खास रोल में नजर आने वाले हैं। बायटाउन चैंपियनशिप रैसलिंग की शुरुआत एक शानदार शो के साथ होने जा रही है। इस शो में रैसलिंग जगत की कई बड़ी हस्ती शामिल होंगी। इस लिस्ट में स्टिंग का नाम भी शामिल है, जोकि प्रमोशन के कार्यकारी जनरल मैनेजर की भूमिका में नजर आएंगे। बायटाउन चैंपियनशिप रैसलिंग अपने रोस्टर में कई शानदार रैसलरों को शामिल करने में कामयाब रही है। इस नए शो में ROH टैग टीम चैंपियन यंक बक्स भी शामिल होने हैं। निक और मैट जैक्सन की जोड़ी मौजूदा समय में प्रोफेशनल रैसलिंग की सबसे फेमस जोड़ी में से है। इस नए बायटाउन चैंपियनशिप रैसलिंग प्रमोशन में यंग बक्स के अलावा रॉब वैन डैम, जॉन मॉरीसन, स्टीफन बोनार, क्रिस एडोनिस, ट्रेवर ली, ब्रायन केज, टायसन डक्स, रायट मेकर्स, टीम ओमेगा, जैफ कैननबॉल, जेम्स स्टॉर्म, शेन स्ट्रिकलैंड, जोई जेनेला होंगे और स्टिंग जनरल मैनेजर की भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। ये इवेंट 17 सितंबर 2017 को कनाडा के क्यूबेक सैंटर में होगा 2014 में WWE में आने के बाद स्टिंग अबतक सिर्फ कंपनी के लिए 4 मैच लड़े है, जिसमें से दो पीपीवी में हुए। उनका डैब्यू मैच रैसलमेनिया 31 में ट्रिपल एच के खिलाफ हुआ था। उनके करियर का आखिरी मैच नाइट ऑफ चैम्पियंस में सैथ रॉलिंस के खिलाफ आया था, जिसे की वो हार गए थे। दो टर्नबकल पावरबॉम्ब खाने के बाद स्टिंग का करियर लगभग खत्म ही हो गया। रैसलमेनिया 31 में ट्रिपल एच और स्टिंग की दुश्मनी देखने को मिली थी, उस मैच में स्टिंग हार गए थे। उसके बाद उन्होनें WWE विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप के लिए रॉलिंस को चुनौती दी और एक गर्दन में चोट के बाद वो हार गए।