स्पोर्ट्स इलुसट्रेटेड को हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर स्टिंग ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने रैसलिंग के संबंध में की मुद्दों पर बातचीत की। साथ ही ये भी बताया की कब उऩ्होंने डिसाइड किया की प्रो रैसलिंग से उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। पूर्व WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन स्टिंग ने साल 2014 में WWE में डेब्यू किया था। सर्वाइवर सीरीज के टाइम पर वो आए थे। और WWE के सीओओ ट्रिपल एच पर उन्होंने अटैक किया था। रैसलमेनिया 31 में उऩ्होंने ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ा था। डीएक्स की दखलअंदाजी के कारण वो यहां ट्रिपल एच के खिलाफ हार गए थे। स्टिंग का प्रो रैसलिंग में अंतिम मैच नाइट ऑफ चैंपियंस पीपीवी में सैथ रॉलिंस के खिलाफा हुआ था। ये मैच 2015 का है। इस मैच में स्टिंग को गर्दन की चोट लग गई। जिसके बाद रिटायरमेंट लेने को वो मजूबर हो गए। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि,"सैथ रॉलिंस के साथ रैसलिंग करते हुए मेैं काफी हर्ट हुआ। सभी लोगों ने इसके बाद कहा कि मुझे सर्जरी की जरूरत है। मैं इस इंजरी से कुछ ज्यादा जूझ रहा था। मेरी गर्दन के दोनों तरफ ये इंजरी मुझे हुई थी। इसके बाद मुझे और बुरा लगा था। हालांकि मुझे इतना दर्द नहीं होता था। इसके बाद मैंने ये सोचा था कि अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए और अपने बूट को संभाल लेना चाहिए।" इस दौरान स्टिंग ने ये भी उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अंडरटेकर के साथ रिंग शेयर करना चाहता हूं। और उनके साथ एक अच्छा मैच जरूर चाहता हूं। वैसे प्रो रैसलिंग के स्टिंग लैजेंड रहे है। कापी अच्छे अच्छे मैच उन्होंने यहां फैंस को दिए है। ट्रिपल एच के साथ रैसलमेनिया 31 का मैच कोई नहीं भूल सकता हैं। ये एक ड्रीम मैच था और इस मैच में दोनों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। खासतौर पर स्टिंग ने ।लेकिन डीएक्स ने बीच में आकर दखलअंदाजी कर दी।जिसका फायदा उठाते हुए ट्रिपल एच ने स्टिंग को हरा दिया।