WCW लैजेंड और WWE/TNA हॉल ऑफ फेमर स्टिंग ने फ्लॉरिडा से लाइव जाकर कई फैंस के सवालों के जवाब दिए। जैसे की उम्मीद थी, सबसे पहला सवाल ही उनसे बहुत बड़ा था कि क्या स्टिंग अभी भी रैसल कर सकते हैं? स्टिंग ने भी कैमरा में देखा और शांति से जवाब दिया, "मैं अभी भी रैसलिंग कर सकता हूं, लेकिन ऐसा करूंगा नहीं।" उस सेशन में स्टिंग से यह भी पूछा गया कि वो भी कर्ट एंगल की तरह ऑन एयर नॉन रैसलिंग का किरदार निभाना पसंद करेंगे, जिसके जवाब में स्टिंग ने थोडा सोचा और उसके बाद जवाब दिया।" मैं ऐसा कर सकता हूँ। हालांकि कर्ट एंगल को वापस देखकर काफी अच्छा लग रहा है। " 2014 में सर्वाइवर सीरीज में WWE में कदम रखने से पहले स्टिंग ने कंपनी के बाहर ही काफी नाम कमा लिया था और निश्चित ही वो एक हॉल ऑफ़ फेमर थे। स्टिंग ने ट्रिपल एच का सामना रैसलमेनिया 31 में किया और उसके बाद वो 2015 में हुए नाइट ऑफ़ चैंपियंस में सैथ रॉलिंस से WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ें, जिसके बाद उन्हें 2016 में WWE हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया। उन्होंने अपनी रिटायरमेंट का एलान हॉल ऑफ़ फेम सेरमनी में ही किया, क्योंकि उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुए मैच के बाद वो इतनी बुरी तरह से चोटिल हुए थे कि उनका दोबारा रैसलिंग करना मुश्किल ही था । 2016 में हॉल ऑफ़ फेम सेरामानी के बाद भी स्टिंग ने कई बार इस बात को कहा है कि उन्हें रॉलिंस के खिलाफ मैच में लगी चोट की सर्जरी करानी पड़ेगी। हालांकि जिस तरह से अब उन्होंने कहा है कि वो रैसलिंग कर सकते हैं, तो फैंस उन्हें एक मैच के लिए WWE में जरुर देखना चाहेंगे, लेकिन इस साथ ही यह बात कोई नहीं चाहेगा कि वो अपनी जान को जोखिम में ना डाले। गौर करने वाली बात यह भी है कि अगर स्टिंग नॉन रैसलर के तौर पर भी कंपनी के साथ जुड़ते हैं, तो भी फैंस खुश ही होंगे, क्योंकि उनके फैंस उन्हें बस देखना ही चाहते हैं।