स्टिंग ने WWE में अपने आखिरी मैच के बारे में बताया

WCW आइकॉन स्टिंग, जो WWE में अपने करियर के अंत में आए थे उन्होंने NBC Elmira के साथ हुए इंटरव्यू में अपने आखिरी मैच के अलावा हॉल ऑफ़ फेम करियर के बारे में बात की। उस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने साल 2015 में नाइट ऑफ़ चैंपियंस में WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ें अपने आखिरी मैच के बारे में बात की और उन्होंने सैथ रॉलिंस की जमकर तारीफ़ भी की। स्टिंग WCW के फेस रहे हैं और मंडे नाइट वॉर्स के समय में भी वो टॉप पर ही रहे। उनके रहते हुए ही प्रोमोशन ने काफी सफलता देखी और उनकी रैसलिंग करने की काबिलियत पर भी कोई शक नहीं कर सकता। WCW के ख़त्म होने के बाद उन्होंने WWE में जाने की जगह TNA का रुख किया और वो वहां पर TNA हॉल ऑफ़ फेम में भी शामिल हुए, उन्होंने WWE में अपना डेब्यू साल 2014 में हए सर्वाइवर सीरीज के दौरान की, जिसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया 31 में ट्रिपल एच का सामना किया और उसके बाद वो नाइट ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस से भी भिड़ें। स्टिंग ने कहा, "मैं किसी भी चीज की शिकायत नहीं कर सकता। बात सिर्फ इतनी ही है कि आखिरी मैच में मैं चोटिल हो गया और वो चोट काफी गंभीर थी। लेकिन मैंने सैथ रॉलिंस जैसे एक बेहतरीन रैसलर के साथ फाइट की और वो भी WWE टाइटल के लिए। मैं इसे शब्दों में समझा नहीं सकता, मेरे से जितना हो सका मैंने किया। मैं उससे काफी खुश हूँ।" स्टिंग रैसलिंग के बिजनेस में इकलौते स्टार हैं, जिनसे कोई भी बुरा शब्द नहीं सुनने को नहीं मिलता। इसी वजह से उनकी हमेशा से ही काफी तारीफ़ होती रही है। स्टिंग अभी भी कई रेसलिंग शो में नजर आते रहेंगे, लेकिन उनके फैंस के लिए यह दुख की बात है कि स्टिंग शायद दोबारा रैसलिंग करते हुए नहीं देख पाएंगे।