WCW लैजेंडरी स्टिंग ने हाल ही में WXYZ-TV को इंटरव्यू दिया जिसमें कई सारे मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान 58 साल के दिग्गज ने बताया कि आखिर क्यों नहीं उन्हें कभी अंडरटेकर के खिलाफ मैच दिया गया। स्टिंग ने साल 2014 में WWE को ज्वाइन किया था जिसके बाद उनका फिउड ट्रिपल एच और अथॉरिटी के खिलाफ देखने को मिला। जिसके बाद स्टिंग का मैच रैसलमेनिया 31 में ट्रिपल एच के खिलाफ हुआ जिसको द गेम ने जीत लिया। इसके कुछ महीनों बाद स्टिंग ने फिर दस्तक दी और इस बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को टाइटल के लिए चैलेंज कर दिया। सैथ और स्टिंग का मैच 2015 में नाइट ऑफ द चैंपियन पीपीवी में हुआ। स्टिंग को हार का सामना करना पड़ा साथ ही गर्दन की चोट के कारण रैसलिंग से दूर रहना पड़ा। साल 2016 में स्टिंग को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और स्पीच देते वक्त दिग्गज स्टिंग ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। हालांकि, स्टिंग ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें कभी अंडरटेकर के खिलाफ मैच नहीं मिला जिसका उन्हें बेहद दुख है। उन्होंने कहा कि ये मैच सिर्फ फैंस के लिए ही ड्रीम मैच नहीं होता बल्कि उनके लिए भी किसी सपने से कम नहीं होता। "मैं हमेशा से अंटरटेकर के खिलाफ लड़ना चाहता था, ये पूरे WWE वर्ल्ड के लिए ड्रीम मैच होता, साथ ही मेरा भी ड्रीम मैच पूरा हो जाता। " " जैसा मैंने पहले बताया कि मुझे टेकर के खिलाफ मैच चाहिए था, जो शायद काफी अच्छा होता जिसके बाद मैं रैसलिंग के छोड़ सकता था, लेकिन मेरी गर्दन में चोट आई जिसके बाद मैं लड़ नहीं सका। खैर, दिग्गज स्टिंग ने रिंग से संन्यास ले लिया है, हालांकि फैंस को लगता है कि शायद अभी भी स्टिंग रिंग में लौट सकते हैं। कहना गलत नहीं होगा अगर स्टिंग और अंडरटेकर का मैच होता तो फैंस का सपना शायद पूरा हो जाता।