प्रो रैसलिंग और WWE फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। स्टिंग ने हाल ही में कहा है कि वो WWE में एक आखिरी मैच लड़ना चाहते हैं और वो मैच द अंडरटेकर के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। अपने ज्यादातर करियर में स्टिंग ने WWE के बाहर ही रैसलिंग की है। उन्होेंने WCW और TNA में काफी अहम किरदार निभाया। हालांकि 2014 में उन्होंने WWE में एंट्री जरूर की थी। साल 2015 में नाइट ऑफ चैंपियंस पीपीवी में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुए मैच के बाद स्टिंग को इंजरी हो गई थी, दिसके कारण उन्हें प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट का एलान करना पड़ा था। स्टिंग को पिछले साल WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। हाल ही में हुए कॉमिक कॉन के दौरान स्टिंग ने बताया कि वो एक अंतिम बार अंडरटेकर के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। स्टिंग ने कहा था, "मैंने हमेशा एक बात कही है कि मैं एक मैच और लड़ना चाहता हूं और वो भी अंडरटेकर के खिलाफ।" अपनी सर्जरी को डिले करने के पीछे का कारण बताते हुए स्टिंग ने कहा, "मैंने सिर्फ एक कारण की वजह से ही अपनी सर्जरी को रोका हुआ था और वो है कि मैं डैडमैन के साथ एक मैच लड़ना चाहता हूं।" स्टिंग ने इसके बाद इस बात को भी कबूला कि सर्जरी को न कराने से उन्हें कोई भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और उन्हें इससे ज्यादा तकलीफ भी नहीं हुई है। हालांकि अभी भी द अंडरटेकर के WWE में फ्यूचर को लेकर अभी भी कोई जानकारी सामने नहीं है, लेकिन अफवाहों के अनुसार WWE लैजेंड रोमन रेंस के साथ एक और मैच के लिए वापस आ सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल हुए रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बाद से ही WWE में द अंडरटेकर को नहीं देखा गया है। हालांकि फैंस अभी भी टेकर को WWE में देखना चाहते हैं।