हैल इन ए सैल के अंदर केविन ओवंस और शेन मैकमैहन की काफी गंभीर दुश्मनी रिंग के अंदर देखने को मिलेगी। WWE ने भी इस भी फिउड को बड़ा बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी। शेन मैकमैहन जब भी किसी मैच में जुड़ते हैं, तो एक बात जरूर होती है कि अब शेन क्या अनोखा करने वाले हैं। आखिरी बार वो हैल इन ए सैल के ऊपर से कूंदे थे। आज शेन मैकमैहन ने अपने द्वारा दिए प्रोमो में एक नई जानकारी दी कि हैल इन ए सैल में केविन ओवंस के खिलाफ उनका मैच फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच होगा। शेन ने कहा कि जब दरवाजे दूर होंगे, वो केविन ओवंस की जिंदगी बदल जाएगी। मैकमैहन ने कहा कि अब केविन को मार खाने से कोई नहीं बचा पाएगा और उन्हें लाइफ टाइम बीटिंग मिलने वाली है। इस एलान के बाद केविन क्राउड के बीच से आए और उन्होंने शेन का मजाक बनाया, इसके बाद शेन ने केविन को रिंग में आने के लिए कहा। हालांकि ओवंस नहीं आए, जिसके बाद शेन ने उनका पीछा किया। केविन ने बाद में शेन को बुरी तरह से मारा और मर्चैंडाइज टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। केविन ओवंस ने उसके बाद मैच की नई शर्त के मुताबिक शेन को हर जगह ले जाकर मारा और उन्हें अंत में रिंग के पास जाकर भी दमदार पावरबॉम्ब दिया।
हैल इन ए सैल पीपीवी में इस तरह की शर्त जुड़ने के बाद अब फैंस की इस पीपीवी के मेन इवेंट के लिए दिलचस्पी और भी बड़ गई है। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं होने वाली। आपको बता दें कि जब भी शेन रिंग के अंदर लड़ने आते हैं, तो वो कुछ न कुछ अलग जरूर करते हैं, इसी वजह से उनको देखने में सबको मजा आता है।