WWE ने अपने अगले पे पर व्यू हैल इन ए सैल की तैयारी करनी शुरू कर दी हैं, जैसा की इस इवैंट के नाम से ही पता चल रहा है की यहाँ सब कुछ एक केज के अंदर होगा। यहाँ कई मैच सैल में होने हैं, और इसी कड़ी में WWE ने आज की रॉ में साशा बैंक्स vs शार्लेट के मैच में एक शर्त जोड़ दी। अब ये मैच हैल इन ए सैल में होगा। आपको बता दें की आजतक विमेन्स चैंपियनशिप मैच हैल इन ए सैल में नहीं हुआ, और पहली बार इस मैच के केज में होने पर, यहाँ एक इतिहास बन जाएगा। इस मैच से ये भी साबित होता है की WWE अब विमेन्स डिविज़न को कितना गंभीरता से ले रही है, वहीं इससे ये भी दिखता है की अब साशा बैंक्स और शार्लेट के रूप में WWE को दो सबसे मजबूत विमेन स्टार्स मिली हैं। वैसे इस मैच को करवाने के पीछे एक वजह शार्लेट की तरफ से बेईमानी होने की आशंका भी है। डेना ब्रुक इस मैच में आकर बैंक्स के साथ बेईमानी कर सकती हैं, शायद इसलिए WWE ने मैच सैल में रखा है। अब ये देखना अहम होगा की ये मैच सही में कितना सिरियस होता है, अगर ये दोनों अपनी आम लड़ाई की तरह भी यहाँ लड़े तो निश्चित ही एक ऐसा मैच सबके सामने होगा जो लोगों ने आजतक नहीं देखा होगा। और शायद ये मैच इतिहास का हिस्सा भी बन सकता है।