अगले साल के रॉयल रम्बल में नजर आ सकते हैं स्टोन कोल्ड और शॉन माइकल्स

WWE ने एलान किया है कि अगले साल का रॉयल रम्बल टैक्सस के एलामोडोम में होगा। WWE रॉयल रम्बल में सबसे ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी के रिकॉर्ड़ को तोड़ने की ताक में लग रही है। एलामोडोम में 65 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है, ऐसे में WWE को सभी टिकटें बेचने के लिए मैच कार्ड में बड़े नाम शामिल करने होंगे। ऐसी अफवाह सामने आई है कि रॉयल रम्बल में शॉन माइकल्स मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि शॉन माइकल्स ने 20 साल पहले हुए रॉयल रम्बल में सायको सिड को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। एक और नाम जिसके आने की सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है, वो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का है। स्टोन कोल्ड रैसलमेनिया 32 में मिक फोली और शॉन माइकल्स के साथ आए थे। स्टोन कोल्ड रैसलमेनिया में खुद को चोटिल करा चुके हैं, ऐसे में WWE उनके फिजीकली इनवॉल्व नहीं करना चाहेगी। आखिरी बार जब एलमाडोम में इवेंट हुआ था तो स्टोन कोल्ड रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा था। रॉयल रम्बल में वो एलिमिनेट हो गए थे, लेकिन रैफरियों का ध्यान नहीं होने की वजह से वो दोबारा एंट्री कर गए और ब्रेट हार्ट को एलिमिनेट करने रॉयल रम्बल जीता। इसके बाद स्टोन कोल्ड ने 2 बार और रॉयल रम्बल जीता। रैसलमेनिया 14 में ऑस्टिन और माइकल्स के बीच यादगार मैच हुआ। स्टोन कोल्ड और माइकल्स दोनों टैक्सस के रहने वाले हैं, ऐसे में उनकी मौजूदगी से ज्यादा दर्शक आ सकते हैं। हालांकि वो दोनों रैसलिंग करते नजर नहीं आएंगे। हो सकता है कि वो मैच में रैफरी बने या फिर होस्ट। अंडरटेकर भी टैक्सस के ही हैं, लेकिन उनके आने या ना आने को लेकर संशय बना हुआ है। अंडरटेकर आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया 32 में दिखाई दिए थे। WWE रॉयल रम्बल को कामयाब बनाने के लिए पूरी जी जान लगा देगी। ये साल के सबसे बड़े पीपीवी में से एक होता है। इसी से रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत होगी। रॉयल रम्बल 29 जनवरी को होगा।