स्मैकडाउन के बाद रॉ का एपिसोड भी परफॉर्मेंस सेंटर में हुआ। इस बार भी खाली एरीना रहा। हालांकि शो काफी हद तक अच्छा रहा। WWE ने कुछ सैगमेंट्स को लंबा खींचा और यहां मेंस रॉयल रंबल 2020 मैच का रिप्ले भी देखने को मिला। शो के दौरान ऐज, द अंडरटेकर, रे मिस्टीरियो और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे दिग्गज स्टार्स नजर आए। इस शो में एक ही मैच देखने को मिला।ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WrestleMania 36 से पहले वापसी कर सकते हैशो का मेन इवेंट कुछ खास नहीं रहा। हालांकि स्टोन कोल्ड मेन इवेंट में आए और उन्होंने अपना अलग ही अंदाज यहां पर दिखाया। अगर फैंस रहते तो फिर मजा आ जाता। स्टोन कोल्ड 3:16 का सेलिब्रेशन करने आए थे। इस दौरान उन्होंने प्रोमो कट किया और फिर कमेंटेटर बायरन सेक्सटन के साथ पहले बीयर पार्टी की और इसके बाद उन्हें स्टनर लगा दिया। इसके बाद बैकी लिंच ने एंट्री की और दोनों ने साथ में शो का अंत किया जहां फिर बायरन पर स्टनर लगाया गया।🍺 STUNNER 🍺 STUNNER 🍺 STUNNER 🍺#Raw #316Day @steveaustinBSR pic.twitter.com/Vj2o5vHATV— WWE (@WWE) March 17, 2020स्टोन कोल्ड का ये अंदाज पूरी दुनिया को पसंद आता है। हालांकि इस बार खाली एरीना था तो ज्यादा मजा इसमें नहीं आया लेकिन जिस तरह उन्होंने बायरन को स्टनर दिया वो देखने लायक था। किसी ने सोचा भी नहीं था कि स्टोन कोल्ड कुछ ऐसा करेंगे। कोरोन वायरस के चलते रॉ का एपिसोड परफॉर्मेंस सेंटर से लाइव आया। जबकि स्टोन कोल्ड की वापसी का ऐलान इससे पहले कर दिया गया था। उस समय किसी को पता नहीं था कि रॉ का ये एपिसोड खाली एरीना में होगा। 5 अप्रैल को रेसलमेनिया का आयोजन होगा। इसमें भी अब स्टोन कोल्ड के आने की उम्मीदें बढ़ गई है। रेसलमेनिया को अब ज्यादा समय नहीं बचा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं