स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE के सबसे महान रैसलरों में से एक हैं। हाल ही में वो आखिरी बार रिंग में रैसलमेनिया 32 में नजर आए थे। अपने शो के 328वें एपिसोड में उन्होंने WWE में विमेंस डिवीजन को लेकर बात की। उन्होंने अपना ज्यादा फोकस शार्लेट और साशा बैंक्स पर रखा। स्टोन कोल्ड ने साशा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें लगता है, WWE को भविष्य में साशा को बड़े खिताब के लिए बुक करना चाहिए। स्टीव ऑस्टिन ने कहा कि साशा बैंक्स को अकेले रोल में आगे बढ़ाने चाहिए। उन्होंने कंपनी या फिर किसी स्टेबल से मदद नहीं मिलनी चाहिए। उनकी इन रिंग क्वालिटी, माइक स्किल्स काफी अच्छी हैंं। वो एक अच्छी रैसलर हैं। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्टिन ने ये भी कहा कि कैसे उन्हें लगा कि रिक फ्लेयर और शार्लेट के प्रोमो को खराब किया गया। रिक फ्लेयर अपने समय में एक लाजवाब रिंग वर्कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि वो इन रिंग सैगमेंट और अच्छा हो सकता था।