साल 2014 में द शील्ड के टूटने के बाद से ही रोमन रेंस लगातार WWE में सफलता की सीढ़ी चढ़े हैं। WWE और विंस मैकमैहन रोमन रेंस को कंपनी के अगले फेस के रूप में देखते हैं और उन्हें WWE का अगला जॉन सीना बनाया जा रहा है। रोमन रेंस की मर्चैंडाइज़ की बिक्री और दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग लोकप्रियता को और बढ़ाती है। द बिग डॉग रोमन रेंस को लेकर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन समय-समय पर अपनी बात रखते हैं। इस बात को लेकर वो WWE की आलोचना करने से भी नहीं झिझकते। टैक्सस रैटलस्नेक के नाम से मशहूर स्टीव ऑस्टिन कई बार कह चुके हैं कि रोमन रेंस रिंग के अंदर शानदार हैं। Off the Board with Jimmy Traina के लेटेस्ट एपिसोड में स्टोन कोल्ड नजर आए, वो Broken Skull Challenge के अगले सीजन को प्रमोट करने के लिए शो पर मौजूद थे। रोमन रेंस के बारे में बोलते हुए स्टीव ऑस्टिन ने कहा, "रोमन रेंस बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और कंपनी जैसे उनको आगे बढ़ाते आई है, वहीं काम कंपनी को जारी रखना चाहिए। फैंस को खुश करने के लिए WWE को रोमन रेंस को हील नहीं बनाना चाहिए।"