पूर्व WWE सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने हाल ही में अपने पोडकास्ट में रोमन रेंस की तारीफ की और उनके WWE करियर के बारे में काफी कुछ बोला। WWE ने रोमन रेंस को शानदार पुश देते हुए एक बड़ा सुपरस्टार बनाया है लेकिन कुछ फैंस रोमन को आज भी पंसद नहीं करते हैं । हालात कुछ ऐसे भी है कि क्राउड के कुछ फैंस द बिग डॉग को बू करते हैं फिर भी रोमन रेंस को फैंस पसंद करते हैं। रोमन रेंस ने WWE हैवीवैट टाइटल को जीता साथ ही यूएस चैंपियनशिप पर भी कब्जा जमाया था। अब रोमन रेंस कभी भी टाइटल की रेस में शामिल हो सकते हैं। अपने पोडकास्ट में ऑस्टिन ने बताया कि रोमन रेंस एक दमदार रैसलर है साथ ही उनका फ्यूचर WWE में काफी जबरदस्त है। ऑस्टिन के मुताबिक रेंस को टाइटल की जरुरत नहीं है क्योंकि टाइटल कोई बड़ी चीज नहीं है। अभी रेंस को अपने काम और अच्छी स्टोरीलाइन पर ध्यान देने की जरुरत है। ऑस्टिन के अनुसार रोमन रेंस बिना टाइटल के भी काफी चर्चित सुपरस्टार है। जब मैंने टाइटल को जीता था तब वो अच्छा पल था लेकिन उसके बिना मैं ज्यादा अच्छा था लेकिन हां, मैं वर्ल्ड चैंपियन था। रैटलस्नैक के मुताबिक रोमन रेंस भी जॉन सीना की तरह बॉस के चहिते बने हुए है जैसे सीना लंबे समय तक फेस है वैसे ही रोमन रेंस भी काफी वक्त तक रेंस फेस रहेंगे। बस रोमन रेंस को जॉन सीना तरह खुद पर हमेशा भरोसा करना होगा। फिलहाल, रोमन रेंस का फिउड WWE में अभी ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ चल रहा है। अब 9 जुलाई को रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में एबुलेंस मैच होने वाला है। जिसके बाद कयास लगाया गया जा रहा है कि रेंस समरस्लैम में टाइटल के लिए जा सकते हैं। अब देखना होगा कि रोमन रेंस के लिए कंपनी आगे के क्या प्लान तैयार करता है।