स्टीव ऑस्टिन शो के हाल में आए एपिसोड में स्टोन कोल्ड स्टीन ऑस्टिन ने रोमन रेंस की तपलना जॉन सीना से की। उन्होंने अपने पॉडकास्ट में इसके अलावा WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और भी कई बड़े टॉपिक पर बात की। द स्टीव ऑस्टिन शो ऑस्टिन पॉडकास्ट का वर्जन है, जिसमें मैच्योर भाषा का इस्तेमाल होता है। यह हर हफ्ते ऑन एयर होता है और इसमें कई बड़े एक्टर, रैसलर्स और MMA फाइटर्स हिस्सा ले चुके हैं। उस पॉडकास्ट के दौरान द टेक्सस रैटल स्नेक ने जॉन सीना को मिलने वाले रिएक्शन के बारे में बताया और उसके बाद उन्होंने यह बात भी कही कि सिनेशन के लीडर ने कभी हार नहीं मानी और हमेशा ही बड़े स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी सबसे खास बात थी उनका आत्मविश्वास, जिन्होंने उन्हने आगे ले जाने में मदद की। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने उसके बाद रोमन रेंस की तुलना जॉन सीना से की और कहा, " मुझे लगता है कि रोमन रेंस में भी उसी तरह आत्मविश्वास और खुद पर पर भरोसा है कि वो आगे जाकर तमाम मुश्किलों को आसानी से पार पा सकते हैं. ऐसा ही कुछ हमें जॉन सीना के साथ देखने को मिलता था। " पूर्व चैंपियन ने इसके बाद यह भी कही कि रोमन रेंस को इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप से ज्यादा जरुरत अच्छी कहानी और प्रतिद्वंदी की है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपनी राय को अपने पॉडकास्ट के जरिए बताया और उनकी राय का WWE के ऊपर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला और वो रोमन रेंस को इसी तरह से बुक करती रहेगी। द बिग डॉग इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिउड में हैं और इन दोनों के बीच 9 जुलाई को होने वाले रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में एम्बुलेंस मैच होगा। स्ट्रोमैन के साथ फिउड के बाद रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर सकते हैं और उन दोनों का मैच समरस्लैम में हो सकता है।