WWE हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड ने हाल ही में एक शो की शुरूआत की जिसको वो होस्ट भी हैं। इस शो का नाम ब्रोकन स्कल सेशंस है। ये WWE नेटवर्क पर प्रसारित हो रहा है। इस नए शो के पहले गेस्ट अंडरटेकर थे। अंडरटेकर ने यहां अपने जीवन के बारे में कई बातें बताई। और रेसलिंग से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की। स्टोन कोल्ड ने अब अपने दूसरे गेस्ट के बारे में बता दिया है। ये कोई और नहीं बल्कि दिग्गज गोल्डबर्ग हैं। ट्विटर पर इन दोनों दिग्गजों की चैट हुई। Thanks once again to everybody who watched the debut episode of #BrokenSkullSessions w @undertaker on @WWENetwork. @WWE As for episode #2 goes...who’s NEXT?!?— Steve Austin (@steveaustinBSR) December 3, 2019Is that a question or a statement?!? #whosnext !?! https://t.co/aw8i6Gqo2r— Bill Goldberg (@Goldberg) December 3, 2019OH HELL YEAH!!! #BrokenSkullSessions RT @Goldberg: Is that a question or a statement?!? #whosnext !?! pic.twitter.com/R8iXth6U2B— Steve Austin (@steveaustinBSR) December 3, 2019इस शो का पहला एपिसोड 24 नवंबर को आया था। अब गोल्डबर्ग इस शो में नजर आएंगे। गोल्डबर्ग और स्टोन कोल़्ड का इतिहास काफी शानदार रहा है। दोनों दिग्गजों ने कई बार साथ में काम किया है। और कई बड़े मैच फैंस को दिए है। रिंग से बाहर ये दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। अब इस शो में जब ये दोनों साथ आएंगे तो फैंस को काफी मजा आने वाला है। अंडरटेकर पहले गेस्ट इस शो के थे, इसकी वजह से काफी फायदा इस शो को पहुंचा। क्योंकि अंडरटेकर जैसा रेसलिंग की दुनिया में कोई नहीं है। कुछ ऐसा ही हाल गोल्डबर्ग के साथ है। उनकी फैन फॉलोविंग काफी शानदार है। आज भी फैंस उन्हें रिंग में देखना चाहते हैं।