#4 रेसलमेनिया 36 के मैच में स्पेशल रेफरी
रेफरी के तौर पर स्टोन कोल्ड का इतिहास काफी अच्छा रहा है और यही वजह है कि वो रेसलमेनिया 23 में बैटल ऑफ बिलियनेयर्स के गेस्ट रेफरी थे। इन्होंने बड़े और जरूरी मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है। इस शो में ड्रू मैकइंटायर बनाम ब्रॉक लैसनर और रॉ विमेंस चैंपियनशिप वाले मैच कि सुगबुगाहट जरूर होगी। ऐसे में अगर स्टोन कोल्ड को एक मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी बना दिया जाता है तो ये शो और मैच को बढ़ावा देगा।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने करियर में काफी अलग किरदार किए
#3 रेसलमेनिया 36 के होस्ट
रेसलमेनिया 36 से एन पहले स्टोन कोल्ड का आना इस बात को साबित करता है कि वो किसी तरह से इसका हिस्सा होंगे। ये रेसलमेनिया 32 में शॉन माइकल्स और मिक फोली के साथ शो का हिस्सा बने थे। रेसलमेनिया 30 में स्टोन कोल्ड, हल्क होगन और द रॉक के साथ सैगमेंट का हिस्सा थे। इनके आने से शो को फायदा मिलेगा और ये होना अच्छा होगा।