Stone Cold Steve Austin: WWE के साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania 39) को लेकर तैयारियां हो रही हैं। WWE लगातार मैचों को हाइप करने की कोशिश कर रहा है। फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी उन्हें शो में कई दमदार मैच देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कई दिग्गज एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं। इसी कड़ी में WWE हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) ने इस साल WrestleMania में अपने मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है।हाल ही में एक इंटरव्यू में पूर्व WWE चैंपियन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने इस साल WrestleMania में अपने मैच को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इस साल के शो ऑफ द शोज़ के कार्ड में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास एक बड़ा रोस्टर है और उन्हें अपने स्टार्स को आगे बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि वो शो के दौरान किसी ना किसी सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने मैच लड़ने की अफवाहों के बीच बयान देते हुए कहा, "आप जानते हैं कि मैंने अभी तक WrestleMania में अपने मैच को लेकर कुछ भी नहीं सुना है। शो अब दो हफ्ते ही दूर हैं और ये साल का सबसे बड़ा इवेंट हैं। मुझे लगता है कि एटीट्यूड एरा के बाद से WWE के पास एक अच्छा रोस्टर है। उनके पास एक बड़ा रोस्टर है। इसी वजह से मुझे लगता है कि बाकी स्टार्स को मौका मिलना चाहिए। उनके पास कई बड़े नाम हैं। उन्हें इस समय मेन फोकस में होना चाहिए।"Raphael Wilson@089968Raph___@WWE I'm biased because he's my favourite wrestler, but "Stone Cold" Steve Austin going back to collect his ATV last year at WrestleMania is my greatest entrance .#WWE #WrestleMania #StoneColdSteveAustin656@WWE I'm biased because he's my favourite wrestler, but "Stone Cold" Steve Austin going back to collect his ATV last year at WrestleMania is my greatest entrance 🙌🙌🙌.#WWE #WrestleMania #StoneColdSteveAustin https://t.co/PqzS1t0sMZWWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं Stone Cold Steve Austinस्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE के अब तक के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। टेक्सस रैटलस्नेक एटीट्यूड एरा के दौरान कंपनी के फेस स्टार थे। इस दौरान उनके ब्रेट हार्ट, द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, द रॉक और ट्रिपल एच के साथ कई यादगार मैच हुए थे। उन्हें 2009 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। अब देखना होगा कि वो WrestleMania 39 का हिस्सा बनेंगे या नहीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।