स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की मूवीज़: WWE सुपरस्टार द्वारा किये गए 5 बेहतरीन अपीयरेंस

btm-1478462391-800

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन WWE रिंग में उतरनेवाले सबसे बड़े रैसलर्स में से एक हैं। उनकी एंटी-हीरो वाली छवि दर्शकों को खूब भांति थी और उन्ही को एटीट्यूड एरा की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है। 2000 के शुरू में उनका रैसलिंग करियर बंद हो गया जब वे हॉलीवुड की ओर मुड़ गए। वैसे उनका मूवी करियर द रॉक के करियर की तरह ऊँचा नहीं रहा। स्टोन कोल्ड ने कई एक्शन मूवीज़ में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई मूवीज में स्पेशल अपीयरेंस भी दी है। ये रहे उनके टॉप 5 मूवीज़: #5 बियॉन्ड द मैट 1999 की डॉक्यूमेंट्री जिसके निर्देशक थे बैरी डब्ल्यू ब्लौस्ते, उसमें स्टोन कोल्ड ने एक अच्छा किरदार निभाया। ये डॉक्यूमेंट्री मिक फॉली, टेरी फंक और जेक रॉबर्ट्स के रिंग के बाहर की ज़िंदगी पर आधारित थी और इसमें कई रैसलर्स ने छोटे-छोटे रोल निभाए। स्टोन कोल्ड इसमें खुद के किरदार में थे और मिक फॉली अपने परिवार, द रॉक और शेन मैकमैहन के साथ आएं। किसी भी फिल्म में ये शेन मैकमैहन की पहली झलक थी।

youtube-cover
#4 स्मोश: द मूवी smosh-1478463077-800

साल 2015 की साइंस-फिक्शन कॉमेडी फिल्म में स्टोन कोल्ड एक अलग अंदाज़ में दिखे जहाँ वे आइसक्रीम बेच रहे थे और तभी अचानक से उनकी मुलाकात एंथोनी से हुई। स्टोन कोल्ड एंथोनी के सलाहकार बनते हुए उन्हें ये समझा रहे थे की उनकी फिनिशिंग मूव स्टोन कोल्ड स्टनर से एंथोनी को कैसे फायदा होगा। ऑस्टिन का ये किरदार हंसनेवाला था। जहाँ एक तरफ हमारी यादें ताजा हुई वहीँ दूसरी ओर चेहरे पर मुस्कुराहट आई।

youtube-cover
#3 द लॉन्गेस्ट यार्ड longest-1478465363-800

स्टीव ऑस्टिन ने अपनी फीचर फिल्म डेब्यू साल 2005 में एडम सैंडलर के साथ की। स्टोन कोल्ड इसमें जेल के गार्ड ऑफिसर डुंहम के नेगेटिव किरदार में दिखे। स्टोन कोल्ड अपने साथियों के साथ मिलकर सैंडलर, बिल गोल्डबर्ग और ग्रेट खली को जेल में टीम बनाने से रोका करते थे। यहाँ पर गार्ड्स और कैदियों के बीच हुए मुकाबले में भी स्टोन कोल्ड दिखाई देते हैं।

youtube-cover
#2 ग्रोन अप्स 2 grown-1478466436-800

ऑस्टिन ने साल 2010 की सीक्वल मूवी "ग्रोन अप्स" में छोटा सा किरदार निभाया था। वे लीड किरदार लेनी पर धौंस जमानेवाले टॉमी कैवनौघ के रूप में दिखें। ऑस्टिन का यहाँ पर अनुचित और मतलबी किरदार दिखाया गया जो बड़े हो रहे लेनी को तंग किया करते थे। इसके बाद जब वे पार्टी में मिलते हैं तब ऑस्टिन लेनी की उनके बेटे के सामने मजबूत दिखने में मदद करते हैं। इसके बाद जब झगड़ा शुरू होता है तब ऑस्टिन शांत रहते हुए उन्हें मारते हैं जो उनपर हमला करने आए हैं।

youtube-cover
#1 द एक्सपेंडेब्ल्स expen-1478467632-800

2010 में रिलीज़ हुई इस मूवी के बाद साल 2013 तक ऑस्टिन ने कोई और मूवी नहीं की। इस मूवी में स्टोन कोल्ड जेम्स मुनरो के मुख्य आदमी थे और उनका किरदार बुरे आदमी का था। ऑस्टिन मूवी में क्रूर और मतलबी इंसान दिखाये गये हैं। वे अपना काम करते हुए दया नहीं दिखाते। मूवी के अंत में फाइट सीन्स में वे चमके खासकर सिल्वेस्टर स्टेलॉन के खिलाफ लड़ते हुए। इसका विशेष जिक्र करना था।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications