Ad
ऑस्टिन ने साल 2010 की सीक्वल मूवी "ग्रोन अप्स" में छोटा सा किरदार निभाया था। वे लीड किरदार लेनी पर धौंस जमानेवाले टॉमी कैवनौघ के रूप में दिखें। ऑस्टिन का यहाँ पर अनुचित और मतलबी किरदार दिखाया गया जो बड़े हो रहे लेनी को तंग किया करते थे। इसके बाद जब वे पार्टी में मिलते हैं तब ऑस्टिन लेनी की उनके बेटे के सामने मजबूत दिखने में मदद करते हैं। इसके बाद जब झगड़ा शुरू होता है तब ऑस्टिन शांत रहते हुए उन्हें मारते हैं जो उनपर हमला करने आए हैं।
Edited by Staff Editor