Ad
2010 में रिलीज़ हुई इस मूवी के बाद साल 2013 तक ऑस्टिन ने कोई और मूवी नहीं की। इस मूवी में स्टोन कोल्ड जेम्स मुनरो के मुख्य आदमी थे और उनका किरदार बुरे आदमी का था। ऑस्टिन मूवी में क्रूर और मतलबी इंसान दिखाये गये हैं। वे अपना काम करते हुए दया नहीं दिखाते। मूवी के अंत में फाइट सीन्स में वे चमके खासकर सिल्वेस्टर स्टेलॉन के खिलाफ लड़ते हुए। इसका विशेष जिक्र करना था।
Edited by Staff Editor