द स्टीव ऑस्टिन शो में हाल ही में स्टोन कोल्ड ने अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया। इसमें से ही एक सवाल था की आप किससे साथ फाइट करना चाहते थे। इसका भी जवाब कोल्ड ने दिया। इसका जवाब देते हुए स्टोन कोल्ड ने कहा की वो हल्क होगन के साथ रैसलिंग करना चाहते थे। इसके अलावा उन्होंने रिक फ्लेयर , ब्रेट हार्ट का भी नाम लिया। स्टोन कोल्ड ने इस बारे में भी चर्चा की जब वो गर्दन की इंजरी से वापस आकर 6 मैन टैग टीम मैच में शामिल थे। जबकि प्रतिद्वंदी के तौर पर अंडरटेकर भी थे। कोल्ड ने कहा की अंडरटेकर ने इससे पहले मुझसे कई बार बात की। जिस वजह से मेें किसी अलग लेवल पर चला गया। कोल्ड ने ये भी कहा की वो अंडरटेकर की बहुत इज्जत करते है। स्टोन कोल्ड WWE इतिहास के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक है। उन्होंने खुद खुलासा किया है की वो हल्क होगन के साथ फाइट करना चाहते थे। कोल्ड ने कहा की," मैं सबके बारे में तो नहीं जानता हूं लेकिन हां हल्क होगन के साथ में जरूर काम करना चाहता था। मुझे उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला। अगर ऐसा होता तो रिंग में मजा आता। इसके अलावा रिक फ्लेयर,ब्रेट हार्ट और ब्रॉन सैमरटीनो भी थे जिनके साथ काम करने में काफी मजा आता। जब में गर्दन की इंजरी के बाद वापस आया था तो अंडरटेकर की सलाह मुझे काफी काम आई। वो मेरी चिंता करते थे। उन्होंने मुझसे इस बारे में काफी बातचीत भी की। और कई बातें मुझे बताई। मैंने उनके बताए रास्ते पर काम किया जिसके बाद मेरा लेवल काफी बढ़ गया था। वो ना होते तो शायद मैं रैसलिंग नहीं कर पाता"। फिलहाल स्टोन कोल्ड एक्टर, बिजनैसमैन और पॉडकास्टर के तौर पर काम कर रहे है। WWE में वो अब नजर नहीं आते है। इसके अलावा अब तो अंडरटेकर और हल्क होगन भी रिटायरमेंट ले चुके है।