महान बॉक्सिंग लैजेंड टायसन फ्यूरी WrestleMania में स्टोन कोल्ड के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं

पूर्व हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन टायसन फ्यूरी ने रैसलमेनिया में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की। Gazette को दिए इंटरव्यू के दौरान हैवीवेट बॉक्सर ने बताया कि वो WWE रिंग में उतरना चाहते हैं। टायसन फ्यूरी ने नवंबर 2015 से कोई बॉक्सिंग मैच नहीं लड़ा है। उनका मानना है कि वो अगले साल 3 मैच लड़ सकते हैं। टायसन का कहना था कि वो वजन कम करके 2019 में बॉक्सिंग रिंग में वापसी करने के बारे में सोच रहे हैं। इससे पहले वो रैसलमेनिया पर अपना जलवा दिखाना चाहते हैं। रैसलमेनिया में लड़ने को लेकर बयान देते हुए टायसन ने कहा, "मैं रैसलमेनिया में मैच लड़ना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि मेरा सामना स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ हो।" टायसन फ्यूरी को दुनिया के सबसे बेहतरीन हैवीवेट बॉक्सरों में शामिल किया जाता है। फिलहाल डोप केस में फंस होने की वजह से उनके पास कोई बॉक्सिंग लाइसेंस नहीं है। फ्यूरी को साल 2015 में महान बॉक्सर व्लादिमीर कलिश्को के खिलाफ मिली अप्रत्याशित जीत के लिए याद किया जाता है। अपने शानदार बॉक्सिंग करियर में वो WBO, IBF, IBO, ring और लिनियल हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से फ्यूरी से टाइटल छीन लिए गए थे। टायसन ने साल 2008 में प्रोफेशनल बॉक्सिंग में डैब्यू किया था और अब तक लड़ी गई 25 बाउट्स में से उन्हें सभी में जीत हासिल की है और उनका रिकॉर्ड 25-0 का है। टायसन फ्यूरी ने भले ही स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को मैच के लिए चैलेंज किया हो, लेकिन स्टीव ऑस्टिन की रिंग में उतरने की उम्मीद बहुत ही कम है, भले ही उन्हें किसी के भी खिलाफ लड़ना हो। स्टोन कोल्ड कई मौकों पर कह चुके हैं कि वो अब रिंग में नहीं उतरेंगे। टैक्सस रैटलस्नेक के नाम मशहूर फिलहाल और आगे भी रिंग में लड़ते हुए नजर नहीं आने वाले।