स्टोन कोल्ड स्टीव अॉस्टिन ने इस बात का खुलासा किया कि द रॉक के साथ एक स्टंट करते हुए वो मरते-2 बचे थे। अॉस्टिन ने यह बात सबसे फेमस अवॉर्ड विनिंग शो 'स्टीव अॉस्टिन शो' पॉडकास्ट के एपिसोड में कहा। स्टोन कोल्ड स्टीव अॉस्टिन रैसलिंग इतिहास के महानतम स्टार्स में से एक थे, यहां तक कि यह भी इनकी तारिफ में कम था। कई सालों तक WWE टीवी पर एेसे ही आने के बाद वो स्टोन कोल्ड पॉडकास्ट के होस्ट बन गए, जोकि WWE नेटवर्क पर टेलिकास्ट होता है। इस शो में कई यादगार इंटरव्यू देखने को मिले हैं। उस स्टंट को लेकर अॉस्टिन ने कहा, "मुझे मोंस्टर ट्रक चलाना नहीं आता था। मैं पार्किंग में था औऱ ट्रक चला रहा था। जैसे ही हम लाइव गए मैंने गाड़ी चलाई और उसकी हालत काफी बुरी थी। उसके बाद मुझे ट्रक को एरीना के अंदर लेकर आना था। मैं एरीना के बैकडोर लेकर आया और मेरे सामने दो पर्दे थे। मोंस्टर ट्रक से काफी शोर आ रहा था। मैं रूम में था और उन्होंने डोर को बंद कर दिया था। उस समय 3 मिनट का कमर्शल ब्रेक था, जहां लोग घर बैठकर एड्स देख रहे थे, उस समय मैं एल्कोहोल फ्यूम्स सूंघ रहा था। मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मैं बैकस्टेज कह रहा था कि जल्दी से शो को ऑन एयर किया जाए और मैं सही से सांस ले पाऊँ। अगर सही समय में शो दोबारा शुरू नहीं हुआ होता, तो शायद मैं मर चुका होता।" ऑस्टिन के पॉडकास्ट से एक दिलचस्प कहानी सामने आई और आने वाले समय में हमें और भी सुनने को मिल सकती है। ऑस्टिन द्वारा इस बात के खुलासे के बाद एक चीज तो साफ हो गई कि विंस मैकमैहन उस समय मंडे नाइट वॉर्स को जीतने के लिए कुछ भी कर सकते थे।