WWE हॉल ऑफ फॉम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने लिलियन गार्सिया के पोडकास्ट "Making Their Way To The Ring " में शिरकत की और बताया की आखिरी क्यों वो WWE के साथ फुल टाइम काम नहीं करना चाहते। आखिरी बार ऑस्टिन को रिंग में रैसलमेनिया 32 के वक्त देखा गया था जब उन्होंने शॉन माइकल्स और मिक फोली के साथ मिलकर द लीग ऑफ नेशन के रुसेव, एल्बर्टो डेल रियो, वेड बैरेट और शेमस को करारा जवाब दिया था। ऑस्टिन ने रुसेव और बैरेट को स्टनर दिया और दिग्गजों की तिकड़ी ने पूरे रिंग को साफ कर दिया था। जिसके बाद न्यू डे की एंट्री हुई और उन्होंने उनके साथ जश्न मनाया। हालांकि ये जश्न काफी छोटा रहा था क्योंकि उस रात ऑस्टिन ने अपनी तीसरा स्टनर जेवियर वुड्स था। स्टोन कोल्ड ने बताया की वो ज्यादा ट्रेवल नहीं करना चाहते जिसके कारण वो कंपनी के साथ फुल टाइम काम करना नहीं चाहते। हालांकि ऑस्टिन के मुताबिक वो कंपनी के लिए हमेशा खड़े से हैं और इसके लिए उनके अंदर काफी जोश है और वो इस कारोबार से दूर नहीं होना चाहते हैं। 6 बार के चैंपियन ऑस्टिन ने कहा कि- "मैं ज्यादा ट्रेवल नहीं करना चाहता, लेकिन मैं इस करोबार के लिए उत्साहित हूं। मैं पूरी जिंदगी इस काम से जुड़ा रहना चाहता हूं और यही करना चाहता हूं। हालांकि मैंने एक्टींग इसलिए कि जिससे मैं प्रो-रैसलिंग को खुद को दूर रख सकूं। " दिग्गज सुपरस्टार स्टॉन कोल्ड ने अपनी आम जिंदगी पर बोलते हुए कहा कि- "मेरे ख्याल से जब आप एक आम इंसान की तरह जिंदगी जीते हो तो आपकी ज्यादा ट्रेवल करने की इच्छा खुद ही खत्म हो जाती है। " खैर, ऑस्टिन ने साफ कर दिया कि वो आखिरी क्यों नहीं WWE के साथ फुल टाइम काम करना चाहते हैं। हालांकि पूरे WWE यूनिवर्स को इंतजार है कि स्टोन कोल्ड जल्द रिंग में अपनी दस्तक दे।