रोमन रेंस भविष्य में बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे: स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पूर्व WWE अनाउंसर लिलियन गार्सिया के पोडकास्ट 'Making Their Way To the Ring' पर नजर आए। स्टोन कोल्ड ने वहां रोमन रेंस को लेकर अपने विचार रखे। द रैटनस्नेक ने कहा कि रोमन रेंस जितने बड़े स्टार अब हैं, वो उससे भी बड़े स्टार भविष्य में बन सकते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि रोमन रेंस एक बहुत बड़े स्टार बनेंगे। वो अभी भी एक बड़े सुपरस्टार हैं। अगर उन्हें लैजेंड बनना है तो लगातार बिजनेस के लिए क्या अच्छा है, वो करते रहना पड़ेगा। वो काफी अच्छे हैं और भविष्य में ज्यादा बेहतर हो जाएंगे"। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने रोमन रेंस की हाल ही की बुकिंग और स्टोरीलाइन को लेकर अपनी बात रखते रखी। इसके अलावा उन्होंने पेबैक में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुए मैच की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, "जो लोग इन दिनों रैसलिंग देखते हैं। वो देखते हैं कि रैसलर्स क्या कर रहे हैं और उसके बाद वो स्टोरलाइन और उसकी राइटिंग के बारे में सोचने लगते हैं"। द बिग डॉग रोमन रेंस हमेशा से ही फैंस और दिग्गजों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। रोमन रेंस को लेकर फैंस की दोराय रही है। स्टोन कोल्ड अपने खुद के पोडकास्ट में भी रोमन रेंस के बारे में काफी कुछ कह चुके हैं और अब उन्होंने लिलियन गार्सिया के पोडकास्ट में रोमन रेंस की तारीफ कर उन्हें भविष्य का बड़ा सुपरस्टार बताया। मौजूदा स्टोरीलाइन को देखते हुए रोमन रेंस का भविष्य अभी क्लीयर नहीं है क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन चोट की वजह से करीब 4-8 हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं। ऐसे में रोमन रेंस आने वाले रॉ के हफ्तों में किस स्टार के खिलाफ लड़ेंगे, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में रोमन रेंस की ब्रॉक लैसनर के साथ टक्कर होनी लगभग तय है। अफवाहें पहले से ही सामने आ रही हैं कि रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का सामना WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications