WWE रॉ के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं और ऐसे में WWE इस पल को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। WWE ने इस रात को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। यह केवल रॉयल रंबल के लिए गो-होम शो नहीं बल्कि यह पिछले 25 सालों से टीवी पर चले आ रहे शानदार प्रोग्राम के लिए होगा। WWE ने रॉ की 25वीं सालगिरह के लिए कुछ लैजेंड्स के नामों की घोषणा की है, जिनमें बेली सिस्टर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द अंडरटेकर, द न्यू ऐज आउटलाज, डडली बॉयज, एपीए, केविन नैश, डीएक्स शामिल हैं। हमें उम्मीद है कि इन नामों के अलावा भी हमें कई सरप्राइज देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि WWE के इतने लंबे इतिहास में कई ऐसे बड़े लैजेंड हुए जिन्हें हमेशा याद किया जाता है और आगे भी हमेशा याद किया जाएगा। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा की हमें स्टेकी कैबलर या फिर द रॉक की भी उपस्थिति देखने को मिले। 22 जनवरी को होने वाला रॉ का स्पेशल शो कई मायनों में शानदार होगा। यह सिर्फ इसलिए नहीं कि केवल यहां पर बड़े नामों की उपस्थिति देखने को मिलेगी, बल्कि शो पर जॉन सीना को रैसलमेनिया 34 के लिए अपने प्रोग्रोम के लिए डायरेक्शन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा अगर WWE चाहे तो हल्क होगन की भी शानदार तरीके से वापसी करा सकता है, और यह एक ऐसा मौका होगा जब उन्हें कार्ड पर लाया जा सकेगा। आपको शायद बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होगी कि रॉ की 25वीं सालगिरह पर आप किसे देखने वाले हैं, लेकिन यह WWE है और यहां पर कुछ भी असंभव नहीं है। यही वजह है कि हम सभी WWE को इतना प्यार करते हैं। हमारे ख्याल से रॉ की 25वीं सालगिरह शानदार होने वाली है। इसके अलावा हम एक चीज और चाहते हैं कि सीएम पंक भी भले ही इस रात के ही लिए एक बार WWE में वापसी करें। उम्मीद हैं इससे इस शो का मजा दोगुना हो जाएगा। लेखक: आरोन वर्बल, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव