स्टोन कोल्ड' स्टीन ऑस्टिन के रॉ में ना आने का कारण सामने आया

शुरुआती अफवाह के अनुसार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में शिरकत करने वाले थे, लेकिन मिल रही खबर के अनुसार उनको लाने का कोई प्लान था ही नहीं। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार कैटलस्नेक को रॉ के लिए शेड्यूलड़ ही नहीं किया गया था और WWE के पास उनके लिए आने वाले साल के लिए भी कोई प्लान नहीं है। स्टीव ऑस्टिन ने 2002 में इंजरी के कारण रैसलिंग से रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी, लेकिन वो कंपनी के साथ अलग- अलग किरदार में जुड़े रहे।हाल में उन्होंने WWE नेटवर्क पर स्टोन कोल्ड पॉडकास्ट को होस्ट किया था, जहां उन्होंने कई WWE सुपरस्टार्स के किरदार से बाहर जाकर इंटरव्यू लिया। Ringside news ने इस बात को रिपोर्ट किया था कि द टेक्सस रैटलस्नेक को स्टेपल्स सेंटर में देखा गया था, जहां से रॉ का यह एपिसोड लाइव आया था। इसके बाद एक और चीज, जिसने इस कयास को और बढ़ाया वो था WWE द्वारा "Los Angeles 3:16" की टी शर्ट को बेचना। हालांकि Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के पास हॉल ऑफ़ फेमर के लिए कोई प्लान नहीं है और इसके साथ ही स्टोन कोल्ड पॉडकास्ट के आने वाले एपिसोड के लिए भी मौजूदा समय में कोई प्लान नहीं है। अफवाह के अनुसार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के लिए अभी कोई प्लान नहीं है, लेकिन आने वाले समय में उनके लिए अच्छे प्लान सामने जरुर आ सकते हैं। WWE स्टेपल्स सेंटर में सितम्बर में लौटेंगे, जहां रॉ का एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू नो मर्सी होगा. उस शो की शुरुआत एटिट्यूड एरा में हुई थी और उसके में इवेंट में ऑस्टिन ने हिस्सा लिया था।इस बात के चांस बहुत ज्यादा है कि जब शो लॉ एंजलिस में लौटेगा, तो वो शानदार स्टनर देना चाहेंगे और बीयर पीना चाहेंगे। अगर रिपोर्ट को सच माने, तो फैन्स को ऑस्टिन को WWE प्रोग्रामिंग में देखने के लिए अभी काफी इंतजार करना होगा। हालांकि हालात को देखते हुए यह लगता है कि उनके लिए सारे दरवाजे बंद हो गए हैं।