स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की कुल कमाई और सालाना इनकम

Ankit
Stone-Cold-Steve-Austin-and-Vince-McMahon2

WWE में स्टॉन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन अपने वक्त के सबसे सफल और शानदार सुपरस्टार में से एक थे। ऐसा कोई हफ्ता नहीं था कि उनकी मौजूदगी में रैटिंग 5 मिलियन तक नहीं पहुंची हो। इतना ही नहीं ऑस्टिन की वजह से कंपनी और खुद उनको काफी फायदा भी होता था। अपने समय में ऑस्टिन सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सुपरस्टार थे, लेकिन ऑस्टिन सालाना कितने कमाते थे? ऑस्टिन और विंस मैकमैहन का झगड़ा उस वक्त किसी ने छिपा नहीं था, बावजूद इसके 1997-2003 तक स्टीव सबसे ज्यादा पैसा कमाते थे।ऑ स्टिन हर मैन इंवेट में दिखाई देते थे और अपने वक्त में उनका झगड़ा ब्रैट हार्ड, द ऱॉक और ट्रिपल एच के साथ काफी मशहूर था। साल 2003 में ऑस्टिन को अपनी गर्दन की चोट के कारण रिटायरमेंट लेना पड़ा था, लेकिन उसके बाद भी वो रॉ के लिए काम करते रहे है।वहीं ऑस्टिन अपने पोडकास्ट की हॉस्टिंग भी करते नजर आए और जिसकी वजह से उनकी कुल कमाई 45 मिलियन डॉलर तक जा पहुंची। WWE में ऑस्टिन के नाम 19 चैंपियनशिप हैं इस दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, टैग टीम , और 6 बार WWE चैंपियनशिप जीती। ऑस्टिन 5 बार ट्रिपल क्राउन चैंपियन भी रहे, जो खुद WWE के लिए किसी इतिहास से कम नहीं है। ऑस्टिन एक मात्र रैसलर हैं जिन्होंने तीन बार रॉयल रंबल जीती है वहीं साल 1996 में ऑस्टिन किंग ऑफ द रिंह बने। ऑस्टिन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए WWE उन्हें अच्छा पैसे देने लग गया। 1999 से 2003 तक ऑस्टिन को 5-12 मिलियन डॉलर मिलने लगे थे।धीरे-धीरे ऑस्टिन कंपनी के लिए सबसे बड़े व्यापार बनते गए औऱ 1999 में ब्लैक शर्ट ने कंपनी के शेयर्स को अधिक फायदा पहुंचाया। WWE शॉप्स में ऑस्टिन की शर्ट सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रैंड बना तो ऑस्टिन को भी इसका फायदा मिला और उनकी सालाना कमाई भी बढ़ गई। mansion WWE के साथ-साथ स्टीव ने कई फिल्मों में भी काम किया जैसे The Longest Yard, Expendables, Grown Ups 2 and The Condemned, हालांकि इन फिल्मों में ऑस्टिन छोटे रोल नजर आए। फिल्मों के साथ ऑस्टिन टीवी शो भी करते दिखे। साल 2010 में WWE’s Tough Enough season five, Dilbert and the Bernie Mac Show किया। इसके साथ ही ‘Broken Skull Challenge’ को हॉस्ट किया जिससे उनकी सालाना कामाई पर भी अच्छा असर पड़ा।टीवी और फिल्म के अलवा ऑस्टिन के कई व्यापार भी है।ऑस्टिन खुद का पोडकास्ट हॉस्ट करते है जिसमे वो रैसलर्स का इंटरव्यू लेते है तो दूसरे ओर WWE नेटवर्क के लिए भी पोडकास्ट करते है। खैर, इन सबके साथ ऑस्टिन का चाकू का ब्रांड है तो ब्रोकन स्कल बियर का भी कारोबार हैं। इन सभी के साथ उनकी सालाना कमाई पर फर्क पड़ता है और इजाफा भी होता है। स्टॉन कोल्ड WWE के इतिहास में तीसरे ऐसे रैसलर है जो सबसे ज्यादा सालाना पैसा कमाते है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications