WWE ने रैसलमेनिया पे पर व्यू के लिए कमर कस ली है, और इसे सफल बनाने के लिए काफी मेहनत भी WWE कर रहा है। हालांकि अभी तक किसी रैसलर और किसी मैच का रैसलमेनिया में होना पक्का नहीं है, लेकिन तमाम अफवाहें लगातार सामने आते रही है। प्रो रैसलिंग के सबसे अच्छे रैसलर स्टोन कोल्ड ने जब संन्यास लिया था, तब से आज तक वो कहीं भी नहीं दिखाई दिए हैं, लेकेिन अब उनके बारे में कुछ अटकलें सामने आ रही है। अटकलें ये है कि उनकी विदाई के लिए एक ड्रीम मैच हो सकता है। ‘The Texas Rattlesnake’ ने अंतत: इन सब अटकलों को तब विराम लगा दिया, जब उन्होनें कहा की मैंने इस बिजनैस में अपना पूरा काम कर लिया है। उनका कहना था की, " मेरी उम्र 52 साल है, और मेरे पास कई ई-मेल आते है कि स्टीव आप कमबैक क्यों नहीं करना चाहते ? कई बड़े सुपरस्टार ने वापसी की। गोल्डबर्ग ने वापसी की। मैं खुश हूं कि गोल्डबर्ग ने वापसी की, और वापसी के बाद ही लैसनर को हरा दिया। अगर ये लोग रैसलमेनिया 33 के लिए कोई भी मैच लाइनअप करते है, तो मैं नहीं आऊंगा। इसके बाद कुछ लोगों ने मेरी काबिलियत पर भी शक किया, लेकिन उन्हें मैंने ये ही कहा कि मैंने जो करना था कर लिया। कुछ दिनों पहले पॉल हेमन स्टोन कोल्ड के पॉडकास्ट में आए थे, और जब पॉल हेमेन ने स्टोन को रैसलमेनिया 32 में लैसनर से फाइट करके लिए पूछा, तो कोल्ड का कहना था कि अगर रैसलमेनिया 32 में अगर मेरी फाइट लैसनर से होती, तो मैं उन्हें आसानी से हरा देता।
वैसे स्टोन कोल्ड अपने छोटे से करियर में इंजरी से जूझते रहे। यही कारण था कि 38 साल की उम्र मैं उन्हें रिटायर होना पड़ा। इसके अलावा स्टोन का घुटना उनके रिटायमेंट के लिए जिम्मेदार है। 1997 में हुई समरस्लैम के बाद से ही कोल्ड लगातार इंजरी से जूझ रहे थे। जिससे उनका भविष्य भी खतरे में आ गया था। स्टोन कोल्ड ने अपनी लास्ट फाइट रैसलमेनिया 19 में लड़ी थी। जहां उनका सामना द रॉक से हुआ था। Cagesideseats.com के अनुसार स्टोन कोल्ड 2017 रॉयल रंबल में आ सकते है। जो कि उनके होम टाउन में होगा। हालांकि इसके बारे में कोल्ड ने अभी तक कोई बात नहीं की है। हमेशा कोल्ड की वापसी को लेकर सवाल खड़ा होता है, लेकिन वो इन सब बातों को नजरअंदाज कर देते है, और हमेशा चाहते है कि वो एक बार फिर वापसी करें।