चाहे कोई ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन के कल के मैच पर कितनी भी बातें करे, लेकिन हर दिन इस कहानी में एक नया मोड़ आ जाता है। ऐसा ही एक मोड़ आज की रॉ में हमें देखने को मिला।
रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन ने बैकस्टेज एक इंटरव्यू में कहा की ब्रॉक परिणाम भुगतने होंगे। दरअसल वो कल समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर द्वारा शेन मैकमैहन को F5 दिए जाने का ज़िक्र कर रही थी। कल रैंडी vs ब्रॉक मुक़ाबला जब खत्म हुआ तो गुस्से में भरे ब्रॉक को शांत करवाने और अपने स्मैकडाउन स्टार को देखने खुद शेन मैकमैहन रिंग तक आ गए, लेकिन ब्रॉक ने उन्हे ही F5 दे दी। उसके बाद से ही ये चर्चा हर जगह हो रही है की ब्रॉक को इसी कारण कई महीनों के लिए सस्पेंड किया जा सकता है, और ये शायद स्टोरी का हिस्सा ही होने वाला है। सब उम्मीद कर रहे थे की आज की रॉ में कुछ अहम घोषणा होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ये भी हम आपको कई बार बता चुके हैं की ब्रॉक अब सीधे रॉयल रम्बल में ही दिखने वाले हैं, इसलिए उन्हे कहानी के अनुसार ही तब तक सस्पेंड कर दिया जाएगा। वापसी के बाद शायद उनके लिए कोई बड़ी दुश्मनी तैयार मिले, या खुद रैंडी ही उस समय उनसे अपना बदला लें।Will there be punishment in store for @BrockLesnar after his actions last night at #SummerSlam? #RAW @StephMcMahon https://t.co/U2fvhtN7Ds
— WWE (@WWE) August 23, 2016