WWE टैग टीम डिवीज़न पिछले कुछ महीनो में आशा के अनुरूप एंटरटेन करने में असफल रहा है। काफी टीम्स के सुपरस्टार्स इंजरी से जूझ रहे हैं और कुछ टीमें अलग भी हुई है, जिसकी वजह से टैग टीम डिवीज़न हाल के समय में थोड़ा कमज़ोर नज़र आया है। WWE लाइव इवेंट में कुछ अजीबोगरीब टैग टीम जोड़ियां देखने को मिली है और पिछले वीकेंड मोंट्रियाल में हुए लाइव इवेंट में भी कुछ ऐसा ही देखने में नज़र आया। 2016 ड्राफ्ट के बाद WWE की सिर्फ दो टैग टीम्स अभी भी स्ट्रॉन्ग हैं जिनमें से एक है न्यू डे। न्यू डे ने टैग टीम को WWE प्रोग्रामिंग का अहम हिस्सा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। NXT में हमें अब काफी नई टैग टीम्स देखने में नज़र आती हैं जो WWE छाप छोड़ना चाहतीं है। लेकिन एक साल बाद देखा जाए तो कुछ टैग टीम्स इंजरी से जूझ रही हैं तो कुछ टैग टीम के रैसलर्स अब अलग हो गए हैं जिसकी वजह से टैग टीम डिवीज़न में बड़ा गैप आ गया है। इस साल के एक असामान्य टैग टीम मैच में एरिक रोवन और ऐडन इंग्लिश ने जोड़ी बनाई और उनका सामना ल्यूक हार्पर और सिनकारा की जोड़ी से हुआ। हार्पर और सिनकारा ने मैच जीता लेकिन दोनों अलग-अलग शैली के रैसलर्स की जोड़ियां इस मुकाबले का अट्रैक्शन रही। चारों रैसलर काफी टैलेंटेड हैं और WWE का उन्हें इस्तेमाल करने का यह अच्छा तरीका है, लेकिन फैंस के लिए ऐसी जोड़ियां देखना काफी ऑड था। अब आगे देखना होगा कि WWE इन रैसलर्स का इस्तेमाल कैसे करता है। काफी अफवाहें आई थी कि ब्रीज़ान्गो के अटैक के पीछे ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन का हाथ है और काफी फैंस का मानना इससे वायट फिर से साथ आ सकते हैं। वहीं ऐडन इंग्लिश ने टाय डिलिंजर को सिंगल मुकाबले में हराया था और उन्हें टैग टीम डिवीज़न में देखना मुश्किल है। सिनकारा के लिए जरुरी है कि वह जल्द से किसी टैग टीम का हिस्सा बने। WWE को ल्यूक हार्पर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना होगा और सिनकारा के साथ जोड़ी बनाने के बदले में उन्हें एरिक रोवन के साथ रीयूनाइट करना होगा।