Blockbuster SmackDown Main Event: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद स्मैकडाउन (SmackDown) के पहले एपिसोड के मेन इवेंट में काफी धमाल हुआ। 2025 का ब्लॉकबस्टर टैग टीम मैच आखिर देखने को मिल गया। DIY, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और मोटर सिटी मशीन गन्स ने मैच को अच्छा बनाने और जीत दर्ज करने के लिए सारी हदें पार की। SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। उनका सामना TLC मैच में DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स से देखने को मिला। फैंस को पहले से अंदाजा था कि यह मैच अच्छा होगा। हालांकि, तीनों टीमों ने सभी की उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर मैच दिया। WWE ने इस TLC मैच को पर्याप्त समय दिया और इसी वजह से यह प्रीमियम लाइव इवेंट लेवल का मैच रहा। View this post on Instagram Instagram Postमैच में टेबल्स, चेयर्स और लैडर्स का लगातार उपयोग हुआ। स्टार्स ने चेयर्स से एक-दूसरे पर हमला किया और टेबल पर भी कुछ स्पॉट देखने को मिले। एक मौके पर मोंटेज़ फोर्ड ने टेबल पर टॉमैसो चैम्पा को डाइव देकर धराशाई किया। एंजेलो डॉकिंस ने चैम्पा को लैडर के ऊपर से स्पीयर देकर टेबल पर गिरा दिया था। अंत में मोंटेज़ फोर्ड ने लैडर पर से जॉनी गार्गानो और क्रिस सैबिन को नीचे धकेला। उन्होंने चैंपियनशिप निकाली और जीत के साथ अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन रखा। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स टैग टीम चैंपियन बने रहे। फैंस को यह जीत पसंद आई और फिर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने उनके बीच जाकर इसे सेलिब्रेट किया। View this post on Instagram Instagram PostWWE में क्या होगा स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का चैंपियन के रूप में भविष्य?स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने हालिया जीत के साथ अपना कद बढ़ा लिया है लेकिन उनके लिए चीजें आसान नहीं होने वाली हैं। प्रिटी डेडली को सही तरह से WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका नहीं मिला है। इसी वजह से WWE उन्हें जल्द ही टाइटल के लिए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ मैच दे सकता है। इसके साथ ही फ्रैक्सिऑम का मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिला। फ्रैक्सिऑम का NXT में रन काफी अच्छा रहा और वो पूरी दुनिया की सबसे अच्छी टैग टीम में से एक है। इसी वजह से वो जल्द ही बड़ी जीत दर्ज करते हुए WWE टैग टीम चैंपियनशिप के करीब पहुंच सकते हैं। देखना होगा कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का भविष्य कैसा रहता है।