साल 2017 में वर्ल्ड्स स्ट्रॉन्गेस्ट मैन (सबसे शक्तिशाली आदमी) का खिताब जीतने वाले एडी हॉल ने हाल ही में Sports360 को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि WWE ने उन्हें कंपनी में शामिल होने की बात कही थी और वो फिलहाल इस बारे में विचार कर रहे हैं। एडी हॉल ने आइसलैंड को हैफ्टोर जॉर्नसन को हराकर दुनिया के सबसे शक्तिशाली आदमी होने का खिताब अपने नाम किया था। इस दौरान उन्होंने 500 किलो के टायर को 6 बार पलटा था और 320 किलो वजन के साथ स्क्वॉट्स किए थे। वर्ल्ड्स स्ट्रॉन्गेस्ट मैन बनने के बाद एडी हॉल ने इस खेल से रिटायरमेंट ले ली।
पिछले साल एडी WWE के इंग्लैंड दौरे के दौरान शो पर नजर आने वाले थे, लेकिन किसी वजह से वो शो में शामिल नहीं हो पाए। अगर हॉल WWE में आने के बारे में सोचते हैं, तो मार्क हैनरी के बाद WWE में आने वाले दूसरे वर्ल्ड्स स्ट्रॉन्गेस्ट मैन बन जाएंगे। आपको बता दें कि एडी हॉल 25 सालों बाद ये खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश स्ट्रॉन्गमैन हैं।