नो मर्सी पीपीवी में जाने से पहले ऐसा लग रहा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक बार फिर बीस्ट अपने विरोधी पर भारी पड़े और उन्होंने स्ट्रोमैन को महज एक ही स्पीयर से ढ़ेर कर दिया।
हालांकि 'मॉन्स्टर अमंग मैन' इतनी आसानी से कैसे अपने गुस्से को शांत कर लेते, उन्होंने अपना सारा गुस्सा आज हुई रॉ में निकाला और तीन WWE सुपरस्टार्स को अपने शिकार बनाया। सबसे पहले उनके शिकार बने कर्ट हॉकिंस, जो रिंग में अपने 118 मैचों की लूजिंग स्ट्रीक को तोड़ने के इरादे से आए, लेकिन मॉन्स्टर के सामने उनकी एक न चली।
स्ट्रोमैन ने मेन स्टेज पर ही हॉकिंस के ऊपर अटैक किया और जबरदस्त पावरस्लैम दिया। स्ट्रोमैन इतने में ही नहीं रुके , उसके बाद उन्होंने रिंग में जाकर मैच की मांग की। उनकी इस चुनौती को स्वीकार किया रॉ टैग टीम चैंपियन के एक हाफ डीन एंब्रोज ने और फिर इन दोनों के बीच मैच देखने को मिला।