एक पुरानी कहावत है "जैसे को तैसा "जिसको इस हफ्ते के एपिसोड में चैंपियन एजे स्टाइल्स ने सच कर दिया। पिछले हफ्ते के एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा ने जिस तरह का बर्ताव स्टाइल्स के साथ किया था वैसा ही रैसलमेनिया से पहले स्टाइल्स ने शिंस्के के खिलाफ किया। इस नजारे को देखकर फैंस भी काफी खुश हुए। दरअसल, स्मैकडाउन के मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का सामना चेड गेबल और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ हुआ। इस मैच में एक बार स्टाइल्स को नाकामुरा ने सिर पर सहलाते हुए टैग किया। जिसके बाद एजे को काफी गुस्सा आया। मैच के अंत में एजे ने नाकामुरा को दिखाते हुए चेड गेबल को फिनोमिनल फॉर आर्म मारकर जीत दर्ज की।
मैच की जीत के बाद एजे स्टाइल्स वहां से जा रहे थे कि शिंस्के रिंग में खड़े रहे। तभी पीछे से शेल्टन बेंजामिन ने शिंस्के पर अटैक किया , पलटवार करते हुए नाकामुरा ने शेल्टन को मार गिराया। तभी रिंग के ऊपर से स्टाइल्स ने नाकामुरा को फॉर आर्म मारने का नाटक किया। शिंस्के डर गए और एजे के सामने झूक गए। स्टाइल्स हंसते रहे और नाकामुरा की तरह ही उनका सिर सहला दिया।
आपको बता दे कि पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स को शिंस्के नाकामुरा किनशासा मारने जा रहे थे लेकिन रुक गए और हंस कर वहां से चले गए, ठीक वैसा ही स्टाइल्स ने इस बार किया। खैर, रैसलमेनिया में अब पांच दिन का समय बचा है देखना होगा कि फैंस को नया चैंपियन मिलता है या फिर स्टाइल्स फिर जीत दर्ज करते हैं।