एक पुरानी कहावत है "जैसे को तैसा "जिसको इस हफ्ते के एपिसोड में चैंपियन एजे स्टाइल्स ने सच कर दिया। पिछले हफ्ते के एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा ने जिस तरह का बर्ताव स्टाइल्स के साथ किया था वैसा ही रैसलमेनिया से पहले स्टाइल्स ने शिंस्के के खिलाफ किया। इस नजारे को देखकर फैंस भी काफी खुश हुए। दरअसल, स्मैकडाउन के मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का सामना चेड गेबल और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ हुआ। इस मैच में एक बार स्टाइल्स को नाकामुरा ने सिर पर सहलाते हुए टैग किया। जिसके बाद एजे को काफी गुस्सा आया। मैच के अंत में एजे ने नाकामुरा को दिखाते हुए चेड गेबल को फिनोमिनल फॉर आर्म मारकर जीत दर्ज की। #PhenomenalForearm to @WWEGable, MESSAGE SENT to @ShinsukeN! @AJStylesOrg picks up the victory for his team on #SDLive! #WrestleMania @Sheltyb803 pic.twitter.com/sjvA6YgPWq — WWE (@WWE) April 4, 2018 मैच की जीत के बाद एजे स्टाइल्स वहां से जा रहे थे कि शिंस्के रिंग में खड़े रहे। तभी पीछे से शेल्टन बेंजामिन ने शिंस्के पर अटैक किया , पलटवार करते हुए नाकामुरा ने शेल्टन को मार गिराया। तभी रिंग के ऊपर से स्टाइल्स ने नाकामुरा को फॉर आर्म मारने का नाटक किया। शिंस्के डर गए और एजे के सामने झूक गए। स्टाइल्स हंसते रहे और नाकामुरा की तरह ही उनका सिर सहला दिया। The @WWE Champion @AJStylesOrg will see @ShinsukeN this Sunday at #WrestleMania... #SDLive pic.twitter.com/H23hboj5fl — WWE (@WWE) April 4, 2018 .@ShinsukeN isn't the only Superstar who can play mind games... #SDLive #WrestleMania #DreamMatch @AJStylesOrg pic.twitter.com/HKebIgmrl7 — WWE (@WWE) April 4, 2018 आपको बता दे कि पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स को शिंस्के नाकामुरा किनशासा मारने जा रहे थे लेकिन रुक गए और हंस कर वहां से चले गए, ठीक वैसा ही स्टाइल्स ने इस बार किया। खैर, रैसलमेनिया में अब पांच दिन का समय बचा है देखना होगा कि फैंस को नया चैंपियन मिलता है या फिर स्टाइल्स फिर जीत दर्ज करते हैं।