WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी हर हफ्ते नया मोड़ ले रही है। रैसलमेनिया से शुरु हुई दुश्मनी का अंत शायद अब बैकलैश में देखने को मिल सकता है क्योंकि नाकामुरा ने अपने विलेन रुप से स्टाइल्स को परेशान किया है। नाकामुरा की हरकत को देखते हुए एक नई शर्त मुकाबले में जोड़ी गई है। नाकामुरा ने इस साल रॉयल रंबल को जीतकर एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया के लिए चैलेंज किया था। नाकामुरा जीत का स्वाद चखने में नाकाम रहे लेकिन मैच के बाद स्टाइल्स को उन्होंने लो ब्लो मार दिया। शिंस्के यहीं नहीं रुके उन्होंने स्मैकडाउन के एपिसोड्स में भी लो ब्लो का सिलसिला जारी रखा। उम्मीद थी कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में विजेता बदल जाएगा लेकिन काउंट आउट से मैच खत्म हुआ। इस पुरी दुश्मनी को देखते हुए ब्लू ब्रांड की जनरल मैनेजर पेज ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में एलान किया कि एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का मैच नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच होगा जिससे इस मैच का नतीजा सामने आ सके। अब चाहे शिंस्के कितने भी लो ब्लो मारे इस मैच का नतीजा जरुर निकलेगा। They'll be NO DISQUALIFICATIONS when @AJStylesOrg defends his #WWEChampionship against @ShinsukeN THIS SUNDAY at #WWEBacklash! #SDLivepic.twitter.com/dcCdlomItw — WWE (@WWE) May 2, 2018 इस हफ्ते स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स प्रोमो कर रहे थे और नाकामुरा को माफी मांगने के लिए बुला रहे थे लेकिन नाकामुरा का म्यूजिक बजा और उनकी एंट्री स्टेज की जगह रिंग के पीछे से हुई और उन्होंने फिर से लो ब्लो मारकर किनशासा मार दिया। नाकामुरा ने अपने इरादें अब खिताब को लेकर साफ कर दिए है। A sneak peek of this Sunday? #WWEBacklash #SDLive @ShinsukeN pic.twitter.com/LXQzV3S2AV — WWE (@WWE) May 2, 2018 Is #WWEChampion @AJStylesOrg going to APOLOGIZE to @ShinsukeN? Doesn't sound like it... #WWEBacklash #SDLive pic.twitter.com/g0vcQqDYiE — WWE (@WWE) May 2, 2018 .@ShinsukeN is definitely in the head of @AJStylesOrg just DAYS before #WWEBacklash. #SDLive pic.twitter.com/hIlLgH69SB — WWE Universe (@WWEUniverse) May 2, 2018 खैर, बैकलेैश के मैच से पहले स्मैकडाउन में फैंस को ट्रेलर देखने को मिल गया है। अब देखना होगा कि लो ब्लो के जरिए नाकामुरा चैंपियन बनते हैं या फिर स्टाइल्स अपना बदला लेते हुए खिताब पर कब्जा करते हैं।