WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी हर हफ्ते नया मोड़ ले रही है। रैसलमेनिया से शुरु हुई दुश्मनी का अंत शायद अब बैकलैश में देखने को मिल सकता है क्योंकि नाकामुरा ने अपने विलेन रुप से स्टाइल्स को परेशान किया है। नाकामुरा की हरकत को देखते हुए एक नई शर्त मुकाबले में जोड़ी गई है।
नाकामुरा ने इस साल रॉयल रंबल को जीतकर एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया के लिए चैलेंज किया था। नाकामुरा जीत का स्वाद चखने में नाकाम रहे लेकिन मैच के बाद स्टाइल्स को उन्होंने लो ब्लो मार दिया। शिंस्के यहीं नहीं रुके उन्होंने स्मैकडाउन के एपिसोड्स में भी लो ब्लो का सिलसिला जारी रखा। उम्मीद थी कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में विजेता बदल जाएगा लेकिन काउंट आउट से मैच खत्म हुआ।
इस पुरी दुश्मनी को देखते हुए ब्लू ब्रांड की जनरल मैनेजर पेज ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में एलान किया कि एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का मैच नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच होगा जिससे इस मैच का नतीजा सामने आ सके। अब चाहे शिंस्के कितने भी लो ब्लो मारे इस मैच का नतीजा जरुर निकलेगा।
इस हफ्ते स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स प्रोमो कर रहे थे और नाकामुरा को माफी मांगने के लिए बुला रहे थे लेकिन नाकामुरा का म्यूजिक बजा और उनकी एंट्री स्टेज की जगह रिंग के पीछे से हुई और उन्होंने फिर से लो ब्लो मारकर किनशासा मार दिया। नाकामुरा ने अपने इरादें अब खिताब को लेकर साफ कर दिए है।
खैर, बैकलेैश के मैच से पहले स्मैकडाउन में फैंस को ट्रेलर देखने को मिल गया है। अब देखना होगा कि लो ब्लो के जरिए नाकामुरा चैंपियन बनते हैं या फिर स्टाइल्स अपना बदला लेते हुए खिताब पर कब्जा करते हैं।