बैकलैश पीपीवी के लिए मंच सज चुका है, सुपरस्टार्स ने मुकाबले के लिए तैयारी पूरी कर ली है लेकिन WWE चैंपियनशिप मैच में बड़ा ट्विस्ट पीपीवी में देखने को मिल सकता है। चैंपियनशिप मैच के लिए एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले है। फिलहाल, इस मैच से पहले विजेता एजे स्टाइल्स को माना जा रहा है लेकिन WWE अंतिम पलों में उलटफेर कर सकता है। साल 2018 की रॉयल रंबल के बाद से एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का फिउड देखने को मिला। रैसलमेनिया 34 में इन दोनों का खिताबी मुकाबला भी हुआ। तब उम्मीद थी कि नाकामुरी जीत दर्ज कर WWE में नई इबारत लिखेंगे लेकिन स्टाइल्स ने बाजी अपने नाम की। मैच के बाद एक वक्त लगा था कि नाकामुरा अपने अपने अंदाज में स्टाइल्स को इज्जत दे रहे है लेकिन उन्होंने लो ब्लो मारकर इस दुश्मनी को नया नाम दे दिया। इसके बाद स्मैकडाउन में शिंस्के नाकामुरा द्वारा लो ब्लो का सिलसिला चलता रहा और हर एपिसोड में स्टाइल्स पर अटैक हुआ। ऐतिहासिक ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में फिर से दो दुश्मनों की खिताबी जंग हुई लेकिन काउंट आउट के जरिए मैच का नतीजा नहीं निकला। अब ये बड़े सुपरस्टार्स बैकलैश पीपीवी में नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच में WWE के ताज के लिए लड़ने वाले । फिलहाल, इस बड़े मैच में उलटफेर की आशंका जताई जा रही है क्योंकि स्टाइल्स के पुराने दुश्मन समोआ जो को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया है। समोआ जो ने आते ही स्टाइल्स, ब्रायन जैसे दिग्गजों से लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, जबकि स्मैकडाउन में समोआ जो ने साफ किया था कि बैकलैश के बाद वो टाइटल पिक्चर में आने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद है कि समोआ जो इस मैच में दखल दे सकते हैं और टाइटल मैच का नतीजा बदल सकता हें। माना जा रहा है कि स्टाइल्स पर समोआ जो अटैक कर शिंस्के नाकामुरा की मदद कर सकते हैं क्योंकि ये मैच नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच है। वैसे समोआ जो का मैच बैकलैश में रोमन रेंस के खिलाफ होने वाला है। खैर, अगर स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के मैच में समोआ जो आते हैं तो शायद स्टाइल्स खिताब को हार जाए और नाकामुरा नए चैंपियन बने जिसके बाद स्टाइल्स, नाकामुरा और समोआ जो की स्टोरीलाइन स्मैकडाउन में शुरु हो सकती है। अब देखना होगा कि बैकलैश के रास्त WWE में क्या TNA वाला रोमांच दिखेगा या फिर नई कहानी का आगाज कुछ घंटों बाद होगा।