अगर मैट हार्डी और जैफ हार्डी अपने पुराना नाम से ही काम करते तो भी बहुत लोकप्रिय हो सकते थे। ये दोनों टैग टीम का इंनोवेटर हैं। एटिट्यूड एरा में उन्होंने टैग टीम की परिभाषा निर्धारित की। ऐसा ही कुछ उन्होंने साल 2016 में खुद के लिए किया। 'ब्रोकन' गिम्मिक को अपना कर उन्होंने TNA रैसलिंग को वापस उसकी पहचान दिलाई। इससे दर्शकों को इसे देखने में मजा आने लगा। हाल ही में हमने अफवाहें सुनी की हार्डी बोयज़ फ्लोरिडा के ऑर्लैंडो में होनेवाले रैसलमेनिया 33 का हिस्सा बनेंगे। रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर उनकी भिड़ंत किस से होगी ? हार्डी बोयज़ के संभावित विरोधियों पर एक नज़र डालते हैं: #5 द न्यू डे ब्रोकन मैट हार्डी ने कई बार द न्यू डे के खिलाफ लड़ने की इच्छा जाहिर की है। न्यू डे ने वायट फैमिली के खिलाफ आखरी भिड़ंत में ख़राब काम किया था और रैसलमेनिया 33 पे उनके लिए कोई विरोधी नहीं है। जितनी हमे सूचना मिली है, उसके हिसाब से वो केवल शो की मेजबानी करेंगे। रिकॉर्ड तोड़ टैग टीम ख़िताबी दौर के बाद द न्यू डे दिशाहीन रही है। उन्हें हार्डी बोयज़ की उतनी ही ज़रूरत है जितनी की हार्डी बॉयज़ को उनकी। दोनों टीम का ह्यूमर अच्छा है और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। उनका सामना देखना मजेदार होगा क्योंकि आधे दर्शक 'न्यू डे' की चैंत करेंगे तो बचे हुए आधे 'हार्डी बॉयज़' की। #4 रुसेव और जिंदर महल पूर्व सुपरस्टार्स के लिए युवा सुपरस्टार्स की बलि देने अब एक प्रथा बन गयी है। पिछले साल रैसलमेनिया पर द रॉक आएं और माइक्रोफोन पर वायट फैमिली को दफनाया और एरिक रोवन को 6 सेकंड में हरा दिया। इस साल शायद ऐसा कुछ रुसेव के साथ हो सकता है और वो इन कामों में अच्छे हैं। पिछले रैसलमेनिया पर रुसेव की पूर्व हील स्टेबल लीग ऑफ़ नेशन्स की स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, शॉन माइकल्स और मिक फॉली ने मिलकर पिटाई की थी। केवल इतना ही नहीं रॉ के एपिसोड पर रुसेव शॉन माइकल्स द्वारा सुपरकिक और गोल्डबर्ग द्वारा जैकहैमर खा चुके हैं। ऐसा देखकर हम कह सकते हैं कि वो जॉबर से थोड़े ज्यादा है और उन्हें ब्रोकन ब्रदर्स की भेंट चढ़ाया जा सकता है। #3 किसी एक टैग टीम चैंपियन को चुनौती देने जैसा की हम जानते हैं ना तो रॉ में या फिर स्मैकडाउन में कोई भी मजबूत टैग टीम है। स्मैकडाउन की अमेरिकन अल्फा (द उसोज़ को छोड़कर) सभी से आगे हैं और क्या हमें फ़ास्टलेन पर द क्लब बनाम एंजो और कैस के मैच में रूचि है? उन्हें चुनौती देने के लिए हार्डी बोयज़ की एंट्री करवाई जा सकती है। हाल ही में दोनों भाई दुनिया भर घूमकर टैग टीम्स को उनके ख़िताब के लिए चुनौती दे रहे थे। ये ब्रोकन ब्रदर्स के राह की आखरी मंजिल हो सकती है। #2 मैकमैहन्स और HHH से लड़ना ये उतना अकल्पनीय नहीं है जितना आप सोच रहे हैं। एक सेगमेंट में अलीसिया फॉक्स, सेड्रिक एलेग्जेंडर और नॉम डार इस बात पर बहस कर रहे थे की कैसे फॉक्स का उच्चारण किया जाता है। हार्डी बॉयज़ भी एक अलग अंदाज में मैकमैहन का नाम लेते हैं। हम जानते है वो विंस का मज़ाक बनाते हैं। अभी ये पक्का नहीं है कि रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स के बीच भिड़ंत होगा या नहीं होगा। तो हार्डी बॉयज़ के खिलाफ उनके मैच से दर्शकों को ख़ुशी होगी। अगर रॉलिन्स के खिलाफ उनका मैच होने वाला है तो भी ट्रिपल एच एक और सेगमेंट कर सकते हैं। ऐसा उन्होंने पिछले कई रैसलमेनिया पर किया है। जहां एक सेगमेंट में रौंडा रॉउसी थी और दूसरे में स्टिंग के खिलाफ उनका मैच। #1 रैसलमेनिया के मेन का हिस्सा बनना कुछ समय पहले ही ब्रे वायट और ब्रोकन मैट हार्डी के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी। ये WWE ने तब किया जब हार्डी बॉयज़ के बीच आखरी डिलिश हो चूका था। उनके बीच अभी अधूरा काम बाकी है। ल्यूक हार्पर, रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में ज्यादातर दर्शकों को दिलचस्पी नहीं है। तो क्यों न इसमें हार्डी बॉयज़ को जोड़कर इसे दिलचस्प बना दिया जाये ? ये प्रोग्राम महीनों तक चल सकता है और TNA के कई दर्शक इससे WWE की ओर आकर्षित हो जाएंगे। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी