पूर्व सुपरस्टार्स के लिए युवा सुपरस्टार्स की बलि देने अब एक प्रथा बन गयी है। पिछले साल रैसलमेनिया पर द रॉक आएं और माइक्रोफोन पर वायट फैमिली को दफनाया और एरिक रोवन को 6 सेकंड में हरा दिया। इस साल शायद ऐसा कुछ रुसेव के साथ हो सकता है और वो इन कामों में अच्छे हैं। पिछले रैसलमेनिया पर रुसेव की पूर्व हील स्टेबल लीग ऑफ़ नेशन्स की स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, शॉन माइकल्स और मिक फॉली ने मिलकर पिटाई की थी। केवल इतना ही नहीं रॉ के एपिसोड पर रुसेव शॉन माइकल्स द्वारा सुपरकिक और गोल्डबर्ग द्वारा जैकहैमर खा चुके हैं। ऐसा देखकर हम कह सकते हैं कि वो जॉबर से थोड़े ज्यादा है और उन्हें ब्रोकन ब्रदर्स की भेंट चढ़ाया जा सकता है।
Edited by Staff Editor