एजे स्टाइल्स WWE में बड़े सुपरस्टार की गनती में आते है। इस साल स्टाइल्स अपने WWE करियर की दूसरी रैसलमेनिया में शिरकत करेंगे। अब तक तय नहीं किया गया कि किसके खिलाफ उनका मुकाबला होगा लेकिन अनुमान काफी सुपरस्टार्स के लिए लगाया जा रहा था। जब स्टाइल्स ने इस कंपनी में कदम रखा है तभी से कामयाबी हासिल हुई है इस दौरान स्टाइल्स चैंपियन भी बने। हालांकि, अब स्टाइल्स चैंपियन नहीं है लेकिन रैसलमेनिया के लिए एक बड़ा मैच तैयार किया जा रहा है लेकिन किसके खिलाफ ये साफ नहीं है। चलिए एक नजर डालते है कि कौन सा सुपरस्टार स्टाइल्स के खिलाफ ग्रैंड स्टेज पर हो सकता है।
ऑनरेबल मेंशन: शेन मैकमैहन
एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन का मैच फैंस देखना चाहते है क्योंकि शेन जब भी रिंग में आते है जोश डब्ल हो जाता है। रॉयल रंबल में अपना टाइटल हारने के बाद से ही स्टाइल्स और शेन का फिउड चल रहा है लेकिन कभी भी इन दोनों का झगड़ा सामने नहीं आया। देखना होगा कि आने वाले समय में क्या होता है। शिंस्के नाकामुरा शिंस्के नाकामुरा का नाम काफी समय से चल रहा है कि वो WWE के मेन रोस्टर में आने वाले है लेकिन अभी तक उन्होंने कदम नहीं रखा है। हालांकि शिंस्के नाकामुरा ने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि वो एजे स्टाइल्स से लड़ना चाहते है। इन दोनों का मैच रैसल किंगडम 10 में एक बार हो चुका है। ऐसे में कंपनी स्टाइल्स का मैच शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ रख सकती है। ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर स्मैकडाउन में हुए चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बैटल रॉयल मैच में हार्पर और स्टाइल्स दोनों एक साथ रिंग से बाहर गिरे और नतीजा नहीं निकला। हालांकि इसका रीमैच होने वाला है लेकिन जिससे चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर मिल जाएगा। खैर, इन दोनों के मैच के बाद तस्वीर साफ होगी कि स्टाइल्स का मैच ब्रे वायट या फिर ल्यूक हार्पर में से किसके खिलाफ होगा, यानी रैसलेमनिया की स्टारीलाइन इन दोनों के मैच के बाद सामने आएगी। रैंडी ऑर्टन अगर रैंडी ऑर्टन बनाम एजे स्टाइल्स होता है तो ग्रैंड स्टेज पर एक जोरदार मैच देखने को मिलेगा। शायद ऐसा हो भी सकता है क्योंकि रैंडी ऑर्टन ने ब्रे से लड़ने से इंकार कर दिया है। ऐसे में ब्रे वायट की ओर से रैंडी अब स्टाइल्स के खिलाफ हल्ला बोल सकते हैं। रैंडी 12 बार चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुके है जबकि स्टाइल्स भी किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं है ऐसे में ये मैच रखा गया तो फैंस के लिए किसी शानदार पल से कम नहीं होगा। समोआ जो समोआ जो और स्टाइल्स TNA में काफी बार लड़ चुके हैं। लेकिन WWE में एक बार भी सामना नहीं हुआ है। वैसे समोआ जो रॉ के सुपरस्टार है और स्टाइल्स स्मैकडाइन के लिए काम कर रहे है। लेकिन ग्रैंड स्टेज के लिए समोआ को ब्लू ब्रांड में भेजा जा सकता है जिससे वो स्टाइल्स को चैलेंज कर सके। हालांकि रैसलमेनिया के लिए समोआ जो का कोई मैच तय नहीं किया है। जिसको देखते हुए फैंस को लगता है कि जल्द उन्हें कुछ रोमाचंक देखने को मिल सकता है। कर्ट एंगल कर्ट एंगल को इस साल हॉल ऑफ फेम का सम्मन दिया जाएगा। हालांकि कर्ट पहले कह चुके है कि एजे स्टाइल्स अभी के मेन रोस्टर के सबसे अच्छे सुपरस्टार है। वहीं उन्होंने भी रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच खेलने की इच्छा जाहिर की है। शायद उनका सपना सच भी हो सकता है।