स्मैकडाउन में हुए चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बैटल रॉयल मैच में हार्पर और स्टाइल्स दोनों एक साथ रिंग से बाहर गिरे और नतीजा नहीं निकला। हालांकि इसका रीमैच होने वाला है लेकिन जिससे चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर मिल जाएगा। खैर, इन दोनों के मैच के बाद तस्वीर साफ होगी कि स्टाइल्स का मैच ब्रे वायट या फिर ल्यूक हार्पर में से किसके खिलाफ होगा, यानी रैसलेमनिया की स्टारीलाइन इन दोनों के मैच के बाद सामने आएगी।
Edited by Staff Editor