Ad
समोआ जो और स्टाइल्स TNA में काफी बार लड़ चुके हैं। लेकिन WWE में एक बार भी सामना नहीं हुआ है। वैसे समोआ जो रॉ के सुपरस्टार है और स्टाइल्स स्मैकडाइन के लिए काम कर रहे है। लेकिन ग्रैंड स्टेज के लिए समोआ को ब्लू ब्रांड में भेजा जा सकता है जिससे वो स्टाइल्स को चैलेंज कर सके। हालांकि रैसलमेनिया के लिए समोआ जो का कोई मैच तय नहीं किया है। जिसको देखते हुए फैंस को लगता है कि जल्द उन्हें कुछ रोमाचंक देखने को मिल सकता है।
Edited by Staff Editor